Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कई दिनों से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे थे. हालांकि बीते 24 घंटे में नए केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. दरअसल पिछले 24 घंटे में महानगर में संक्रमण के 584 मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात ये भी है कि इस अवधि के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं रविवार को मुंबई में कोरोना के 882 मामले दर्ज किए गए थे.
मुंबई में बीते 24 घंटों में कितने मरीज कोरोना से हुए स्वस्थ
बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 584 नए मामले दर्ज करने के बाद अब शहर में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 33 हजार 172 हो गई है. वहीं शहर में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 19 हजार 664 है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 407 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद शहर में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 11 लाख 8 हजार 290 हो गई है. फिलहाल महानगर में 5,218 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.
मुंबई में रिकवरी रेट क्या है
वहीं बीएमसी के आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई में रिकवरी दर 97.8 प्रतिशत हो गई है. 8 से 14 अगस्त के बीच मामलों की वृद्धि दर 0.062 प्रतिशत रही. बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 7 हजार 258 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जिसके बाद कुल टेस्टों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 79 लाख 57 हजार 445 हो गई है.
ये भी पढ़ें