Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे में 8 सौ से ज्यादा नए केस दर्ज, 1 मरीज की हुई संक्रमण से मौत
Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटों में शहर में आठ सौ से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है.
Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कई दिनों से कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 1 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे थे लेकिन बीते 24 घंटों में कोविड-19 (Covid-19) के नए केस से थोड़ी राहत मिली है. दरअसल पिछले 24 घंटों में शहर में कोरोना संक्रमण के 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि के दौरान मुंबई में संक्रमण से एक मौत भी हुई है.
बीते 24 घंटों में मुंबई में कितने आए कोरोना के नए मामले
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 818 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद शहर में कुल संक्रमण के केसों की संख्या बढ़कर 11 लाख 38 हजार 349 हो गई हैं. वहीं 818 नए मामलों में से केवल 57 मरीज सिम्पटोमैटिक थे जबकि बाकी एसिम्पटौमैटिक थे. बीएमसी ने एक बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में हुई एक मौत के बाद शहर में मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 19 हजार 673 हो गया है.
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कितने मरीज हुए कोरोना से स्वस्थ
वहीं बता दें कि पिछले 24 घंटों में कम से कम 8 हजार 347 स्वाब सैंपल का टेस्ट किया गया, जिससे मुंबई में अब तक किए गए टेस्टों की कुल संख्या 1 करोड़ 80 लाख 10 हजार 697 हो गई है. इसी के साथ बता दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटो में 881 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है जिसके बाद शहर में संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 11 लाख 12 हजार 915 हो गई है. फिलहाल शहर में 5 हजार 761 सक्रिय मामले हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि मुंबई में केस रिकवरी रेट 97.8 फीसदी है, जबकि 14 से 20 अगस्त के बीच कुल ग्रोथ रेट 0.072 फीसदी दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र में बीत 24 घंटों में कितने मामले किए गए दर्ज
वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1 हजार 835 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान राज्य में दो मौतें भी हुए हैं. फिलहाल महाराष्ट्र में कुल सक्रिय मामले 11 हजार 641 हैं.
ये भी पढ़ें