Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में एक बार फिर उछाल देखा जा रहा है. बीते 24 घंटे में शहर में नए कोविड-19 (Covid-19) के मामलों ने एक बार फिर शहर में दहशत फैला दी है. दरअसल बीते दिन मुंबई (Mumbai) में 852 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि 40 दिनों बाद बुधवार को सबसे ज्यादा मामले आए हैं. जिसके बाद मंगलवार की तुलना में बुधवार को संक्रमण के मामलों में 80% का इजाफा हुआ है.


बारिश के कारण बढ़े हैं मामले
वहीं बीएमसी के एग्जिक्यूटिव हेल्थ ऑफिसर डॉ मंगला गोमारे ने कहा, "बारिश के कारण शहर में वायरल एक्टिविटी में वृद्धि हुई है. हमें यह समझने के लिए ट्रेंड की स्टडी करनी होगी कि किस कारण से संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. मामलों में वृद्धि को देखते हुए टारगेटिड टेस्ट आयोजित किए जाते हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बुलेटिन में कहा गया है कि अब शहर में एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 545 हो गई है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में कुल 9,670 टेस्ट किए गए हैं.


डेली पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी बढ़ा
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में शहर में दर्ज किए गए 852 नए मामलों ने शहर की डेली पॉजिटिविटी रेट को भी लगभग 9% तक बढ़ा दिया है. पिछली बार शहर में 1 जुलाई को 479 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं महाराष्ट्र राज्य में भी मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई है. बीते 24 घंटे में राज्य में 1 हजार 847 कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या अब 80 लाख 64 हजार 366 हो गई है.  इसके अलावा, राज्य में सात कोविड की मौत हुई, जिनमें एमएमआर से चार, नागपुर से दो और पुणे से एक शामिल है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत अपडेट, यहां चेक करें मुंबई शहर में क्या है लेटेस्ट रेट?


Mumbai Crime News: लोकल ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ कर रहा था युवक, पहले यात्रियों ने पीटा फिर पुलिस के कर दिया हवाले