Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीते 24 घंटे में शहर में एक बार फिर 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए है. गौरतलब है कि इस महीने ये तीसरी बार है जब शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों ने 800 का आंकड़ा पार किया है. इससे एक दिन पहले शुक्रवार, 12 अगस्त को भी शहर में 871 कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए थे. जबकि 10 अगस्त को मुंबई में कोरोना के 852 मामले सामने आए थे.


मुंबई में बीते 24 घंटे में कितने कोरोना के मामले दर्ज किए गए
वहीं बीएमसी के ताजा बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे में 867 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद शहर में कुल संक्रमण के मामलों की संख्या अब 11 लाख 31 हजार 706 हो गई है. वहीं राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुए है. फिलहाल शहर में कुल मरने वालों की संख्या 19 हजार 663 है.


मुंबई में वर्तमान में कितने सक्रिय मामले हैं
बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि बीते 24 घंटे में दर्ज किए गए 867 नए मामलों में से केवल 53 में ही लक्षण पाए गए हैं. अधिकारी ने कहा कि शहर में पिछले 24 घंटों में 486 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद शहर में कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की कुल संख्या 11 लाख 7 हजार 419 हो गई है. फिलहाल महानगर में 4 हजार 624 सक्रिय मामले हैं.


मुंबई में पिछले 24 घंटे में कितने टेस्ट किए गए
पिछले 24 घंटों में 9 हजार 973 सहित मुंबई में अब तक 1 करोड़ 79 लाख 41 हजार 242 कोरोनावायरस टेस्ट किए जा चुके हैं. नागरिक आंकड़ों से पता चलता है कि शहर की रिकवरी रेट 97.9 प्रतिशत है और 6 से 12 अगस्त के बीच मामलों में ओवरऑल वृद्धि दर 0.050 प्रतिशत रही. वहीं बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, केसलोड दोहरीकरण का समय 1,372 दिनों का था.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम आज कितने बदले? यहां चेक करें नई रेटलिस्ट


Independence Day 2022: 'अमृत महोत्सव ऑफ फ्रीडम रन' के लिए मुंबई में कई मार्गों को किया गया है बंद, कई का रूट्स डायवर्ट, यहां चेक करें पूरी लिस्ट