Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में आई तेजी, बीते 24 घंटे में 871 नए मामले दर्ज, 1 मरीज की हुई मौत
Mumbai Covid-19:मुंबई में एक बार फिर बीते 24 घंटे में कोरोना के 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि इस अवधि के दौरान एक मरीज की संक्रमण से मौत भी हुई है.
Mumbai Covid-19: मुंबई में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. इस महीने में दूसरी बार, बीते 24 घंटे में शहर में कोविड-19 के 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि 10 अगस्त को, मुंबई में 852 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, जो 1 जुलाई के बाद से सबसे ज्यादा नए केस थे. इसके अगले दिन, मामलों की संख्या गिरकर 683 हो गई. लेकिन पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के मामलों में 27.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. दरअसल बीते 24 घंटे में शहर में संक्रमण के 871 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं शुक्रवार को एक मरीज की संक्रमण से मौत भी हुई है.
मुंबई में बीते 24 घंटे में 1 मरीज की हुई मौत
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक बुलेटिन जारी कर कहा है कि मुंबई में कोविड-19 की कुल संख्या बढ़कर अब 11 लाख 30 हजार 839 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में हुई एक मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 663 हो गई है. गौरतलब है कि वित्तीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड -19 मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे वृद्धि देखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप एक्टिव केसों की संख्या अब 4 हजार का आंकड़ा पार कर गई है.
मुंबई मे बीते 24 घंटे में कितने मरीज हुए कोरोना से स्वस्थ
बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 9 हजार 213 टेस्ट किए जाने के बाद 871 कोविड -19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए वहीं एक दिन पहले, शहर में 8 हजार 247 कोविड -19 टेस्ट किए गए थे. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 445 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद मुंबई में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11लाख 6 हजार 933 हो गई है. फिलहाल शहर में 4,243 सक्रिय मामले हैं.
शहर में कोरोना से ठीक होने की दर 97.9 फीसदी है
शहर में कोरोना से ठीक होने की दर 97.9 फीसदी है. वहीं बुलेटिन के अनुसार, 871 नए कोविड -19 मामलों में से केवल 40 मरीज सिम्पटोमैटिक हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि 4 अगस्त से 11 अगस्त के बीच कोरोनावायरस की वृद्धि दर 0.037 प्रतिशत रही, जबकि मामले के दोगुने होने की दर 1,898 दिन थी.
ये भी पढ़ें