Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के तेजी से बढ़ते मामले एक बार फिर डरा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोविड-19 (Covid-19) के 900 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि 1 जुलाई के बाद बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा संक्रमण के केस आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हुई है.
मुंबई में बीते 24 घंटे में कितने कोरोना के मामले दर्ज किए गए
बीएमसी के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 975 नए मामले दर्ज किए हैं. इनमें से केवल 59 मरीज सिम्प्टोमैटिक हैं. जिसके बाद मुंबई में कोविड -19 टैली बढ़कर 11 लाख 34 हजार 479 हो गई, जबकि बीते 24 घंटे में हुई दो मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 668 हो गई है.
मुंबई में बीते 24 घंटे में कितने मरीज हुए कोरोना से ठीक
बीएमसी के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में शहर में कोरोना से 850 और मरीजों ठीक हुए हैं जिसके बाद मुंबई में ठीक होने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 9 हजार 617 हो गई है. फिलहाल मुंबई में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 97.8 प्रतिशत है. फिलहाल शहर में 5 हजार 194 सक्रिय कोविड-19 मामले हैं. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8 हजार 173 टेस्ट किए जाने के बाद नए कोविड -19 मामलों का पता चला है.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कितने संक्रमण के मामले आए
पिछले 24 घंटों में, महाराष्ट्र में भी, संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के1 हजार 800 नए मामले दर्ज किए गए हैं और छह मौतें भी हुईं. जिसके बाद अब, राज्य में कुल कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 80 लाख 76 हजार165 हो गई है, जिसमें अब तक 1 लाख 48 हजार 180 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें