Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 266 मामले सामने आए और मरीज की मौत हुई. शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर अब 11 लाख 22 हजार 674 हो गई है, जबकि अब तक 16 हजार 638 लोगों की मौत हो चुकी है. नगर पालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. जानिए शहर में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.


उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,871 पहुंची


बृह्नमुंबई नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में लगातार आठ दिन से संक्रमण के 300 से कम मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 281 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11 लाख एक हजार 181 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,855 है. पिछले 24 घंटों में कम से कम 10,406 स्वाब नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 1,77,54,854 हो गई है.


महाराष्ट्र में 2,336 नए मामले दर्ज


महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,336 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,32,246 हो गई, जबकि पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,056 पर पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कम मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 2,515 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. मृतकों की संख्या समान रही.


अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में 2,311 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 78,69,591 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 14,599 हो गई है. संक्रमण के नए मामलों में पुणे क्षेत्र में सर्वाधिक 863 नए मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 503 नए मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में संक्रमण से ठीक होने की दर 97.97 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत बनी हुई है.


यह भी पढ़ें-


Mumbai Potholes: मुंबई की सड़कों के गड्ढे भरने के लिए BMC ने बनाया ये प्लान, अब तक हो जा चुके हैं ये चार टेस्ट


Mumbai News: मुंबई में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर फहरेगा तिरंगा', BMC बांटेगी 50 लाख नेशनल फ्लैग