Mumbai Covid-19: पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 200 से कम मामले दर्ज, 3 मौतों ने बढ़ाई चिंता
मुंबई में कोरोना के नए मामलों का ग्राफ अब लगातार नीचे आ रहा है. हालांकि बीते दिन संक्रमण के 200 से कम मामले दर्ज किए गए लेकिन तीन मौतों ने चिंता बढ़ा दी है.
![Mumbai Covid-19: पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 200 से कम मामले दर्ज, 3 मौतों ने बढ़ाई चिंता Mumbai Corona Update: Mumbai reported 176 Covid-19 Cases in the last 24 hours, 3 Death Mumbai Covid-19: पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना के 200 से कम मामले दर्ज, 3 मौतों ने बढ़ाई चिंता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/e315c2f0818d78c6e417dd205f1611651658813578_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Covid-19: मुंबई में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटे में भी शहर में नए कोविड-19 केसों की संख्या घटी है लेकिन इस अवधि के दौरान संक्रमित तीन मरीजों की मौत भी हुई है. गौरतलब है कि शहर में बीते दिन 176 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2.10 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोविड-19 के कितने मामले हुए दर्ज?
बता दें कि पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 176 नए मामलों में से, 19 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें से चार को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. इसी के साथ शहर में अब कुल कोविड -19 के मामलों की संख्या 11 लाख 23 हजार 88 हो गई है.
बीते दिन तीन मरीजों की हुई मौत
वर्तमान में, मुंबई में 1 हजार 826 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 212 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 23 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं बीएमसी अधिकारियों के अनुसार,बीते दिन दो महिलाओं, एक 70 वर्षीय और दूसरा 56 वर्षीय की मृत्यु हुए है ये दोनों कई अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थीं. लीवर की पुरानी बीमारी से पीड़ित एक 32 वर्षीय मरीज की भी मौत हुई है. इसी के साथ शहर में कोविड से मरने वालों की कुल संख्या अब 19 हजार 643 हो गई है.
मुंबई में बीते दिन 164 मरीजों ने दी कोरोना को मात
पिछले 24 घंटों में, 164 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद शहर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 11 लाख 1 हजार 619 हो गई है. वहीं सोमवार को महाराष्ट्र राज्य में 785 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोविड मरीजों की कुल संख्या 80 लाख 35 हजार 46 हो गई. वहीं बीते दिन 937 मरीज ठीक भी हुए हैं जिससे राज्य में कुल ठीक होने वालों की संख्या अब 78 लाख 72 हजार 444 हो गई है. राज्य में सोमवार को 6 मौतें भी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें
Mumbai Rain: 2015 के बाद इस साल जुलाई रहा तीसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना, जानिए-कितनी हुई बरसात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)