Mumbai News: मुंबई में बीते 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) टेस्टिंग के आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है हालांकि इस अवधि के दौरान नए मामलों की संख्या में एक बार फिर उछाल देखा जा रहा है. गौरतलब है कि टेस्ट किए गए 7 हजार 601 सैंपल्स में से 263 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं मुंबई में संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है जबकि पूरे राज्य में एक ही दिन में 12 मौतें हुई हैं. इसी के साथ बता दें कि मुंबई में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2.5 प्रतिशत से बढ़कर पिछले 24 घंटों में 3.46 प्रतिशत हो गया है.


मुंबई में बीते 24 घंटे में 17 मरीज अस्पताल में हुए भर्ती


गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए 263 नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से 17 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें से पांच मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. इसी के साथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर अब 11 लाख 23 हजार 351 हो गई है.


मुंबई में 1 हजार से ज्यादा हैं एक्टिव मरीज


फिलहाल मुंबई में 1 हजार 805 एक्टिव मरीज हैं, जिनमें से 192 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 22 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, शहर में पिछले 24 घंटे में एक अन्य बीमारी से पीड़ित 79 वर्षीय एक मरीज की मौत हुई है. फिलहाल मुंबई में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 19 हजार 644 हो गई है. इसी के साथ बता दे कि पिछले 24 घंटों में, 283 मरीज कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद कुल ठीक होने की संख्या 11 लाख 1 हजार 902 हो गई है.


महाराष्ट्र राज्य में बीते 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज


वहीं बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र राज्य में 2 हजार 135 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 80 लाख 37 हजार 181 हो गई है. वहीं  दूसरी ओर इस अवधि के दौरान 2 हजार 565 मरीज ठीक भी हुए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 78 लाख 75 हजार 9 हो गई है. हालांकि राज्य में मंगलवार को 12 मौतें दर्ज की गई हैं.  मुंबई में एक के अलावा, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली, रायगढ़, पुणे, अकोला, अकोला शहर और वर्धा में एक-एक मौत हुई है. वहीं पुणे में दो और सतारा में भी दो मौतें हुई हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में आए 2 हजार135 मामलों में से 459 मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) से सामने आए हैं, जबकि 767 मरीज पुणे सर्कल से सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज कितना हुआ बदलाव? लेटेस्ट रेटलिस्ट यहां करें चेक


Fir Against Ranveer Singh: मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज की FIR, जानिए क्या-क्या धाराएं जोड़ी गईं