Mumbai Corona Update:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शहर में पिछले 24 घंटों के भीतर जानलेवा कोरोना वायरस के सिर्फ 167 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल कोरोना के 276 नए केस दर्ज किए गए थे. बड़ी बात यह है कि मुंबई में आज संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. जानिए मुंबई की ताजा स्थिति क्या है.


बीएमसी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में अब तक कोरोना के 11 लाख 21 हजार 262 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 632 लोगों की मौत हो चुकी है.  मुंबई में पिछले 24 घंटों में 235 लोगों ने कोरोना को मात दी है, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2232 पहुंच गई है. यानी इतने लोगों का इलाज जारी है. मुंबई में अब तक 10 लाख 99 हजार 398 लोग ठीक हो चुके हैं. शहर का रिकवरी रेट 98 फीसदी है.


महाराष्ट्र में 1,111 मामले दर्ज


महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1,111 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,20,502 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1,48,026 पर स्थिर रही. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1,474 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी, जिससे राज्य में अब तक कुल 78,57,314 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं.


राज्य में 15,162 एक्टिव केस


स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के उपस्वरूप बीए.5 स्वरूप के 26 और बीए.2.75 स्वरूप के 13 मामले सामने आए. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में वर्तमान में 15,162 मरीज़ अपना इलाज करवा रहे हैं. इनमें सबसे अधिक 5,337 मरीज पुणे में हैं, इसके बाद क्रमशः मुंबई और नागपुर जिले में 2,232 और 1230 मरीज़ हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 5.42 प्रतिशत और ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.97 प्रतिशत और 1.84 प्रतिशत है.


यह भी पढ़ें-


अनिल देशमुख भ्रष्टाचार मामला: CBI ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्तों संजय पांडेय और परमबीर सिंह से की पूछताछ


Mumbai News: मुंबई में RTI से चौंकाने वाला खुलासा, 2021-22 में नसबंदी कराने के बावजूद 10 महिलाएं हुई प्रेग्नेंट