Mumbai Covid-19: मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में उतार-चढ़ा बना हुआ है.वहीं बीते 24 घंटे में मुंबई के टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गौरतलब है कि मंगलवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट सोमवार के मुकाबले 2 फीसदी से बढ़कर 4 फीसदी हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में 7 हजार 187 कोविड-19 टेस्ट किए गए थे जिनमें से 284 नए मरीज सामने आए है. इस अवधि के दौरान दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है.
मुंबई में फिलहाल 2 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं
बता दें कि 284 ताजा मामलों में से 22 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. 10 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. इसी के साथ मुंबई में कुल कोविड मरीजों की संख्या अब 11 लाख 21 हजार 546 हो गई है. वर्तमान में मुंबई में 2 हजार 96 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 220 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इन सबके बीच पिछले 24 घंटों में 418 मरीज कोविड से ठीक भी हुए हैं.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
वहीं मंगलवार को महाराष्ट्र राज्य में 2 हजार 279 मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद कुल कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 80 लाख 22 हजार 781 हो गई है. इस अवधि के दौरान 2 हजार 646 मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य में कोरोना से रिकवर होने वालों की कुल संख्या अब 78 लाख 59 हजार 960 हो गई है. इसी के साथ बता दें कि मंगलवार को राज्य में छह मौतें भी दर्ज की गई हैं. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार कोरना से अब तक 1 लाख 48 हजार 32 मौतें हो चुकी हैं और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें