Mumbai Corona Update: मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 290 नए मामले आए सामने,1 मरीज की हुई मौत
Mumbai Latest Corona Update: मुंबई शहर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 290 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान एक 65 वर्षीय मरीज की मौत भी हुई है.
![Mumbai Corona Update: मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 290 नए मामले आए सामने,1 मरीज की हुई मौत Mumbai Corona Update: Mumbai reports 290 new Covid-19 cases, 1 deaths in last 24 hours Mumbai Corona Update: मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 290 नए मामले आए सामने,1 मरीज की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/14/ac7915d8a8aef4310a334ac72cf7b107_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Covid-19: मुंबई शहर में कोरोना (Coronavirus) के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं हालांकि मामलों की संख्या अब कम है. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे में शहर में 290 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है. मुंबई में बुधवार को 10 हजार 853 सैंपल्स का टेस्ट भी किया गया, जिसके बाद टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 2.67 प्रतिशत हो गया है.
मुंबई (Mumbai) में कितने हैं एक्टिव मरीज
बता दें कि बीते 24 घंटे में आए नए मामलों में से, 17 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 5 को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ी. फिलहाल शहर में कुल कोविड के मामले अब 11 लाख 21 हजार 836 हो गए हैं. गौरतलब है कि वित्तीय राजधानी में फिलहाल 2,003 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 259 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जिसमें 40 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
मुंबई में बीते 24 घंटे में 1 मरीज की मौत
बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, हाईपरटेंशन से पीड़ित एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार को संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. इसके साथ ही शहर में मरने वालों का आंकड़ा अब 19 हजार 635 हो गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में, शहर में 382 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. जिससे बाद शहर में कोविड-19 से रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या 11 लाख 198 हो गई है.
महाराष्ट्र में बुधवार को आए 2 हजार से ज्यादा नए मामले
इस बीच, महाराष्ट्र में बुधवार को 2 हजार 325 मामले दर्ज किए और 7 मौतें हुईं. राज्य का केस टैली 80 लाख 25 हजार 106 हो गया है, वहीं मरने वालों की संख्या 1 लाख 48 हजार 39 पहुंच गई है. इस अवधि के दौरान राज्यम 2,471 मरीज ठीक भी हुए हैं और इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 78 लाख 62 हजार 431 हो गई है. बता दें कि बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना से एक मौत के अलावा, सतारा से दो और उल्हासनगर, पुणे ग्रामीण, पुणे शहर, रत्नागिरी से एक-एक मौत हुई हैं. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: मुंबई में Manhole के ढक्कन चोरी होने की घटनाएं बढ़ी, BMC ने ड्रग एडिक्ट्स पर लगाया आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)