Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 299 केस दर्ज, अब तक 16 हजार 637 लोगों की मौत
Mumbai Corona Update: बृह्नमुंबई नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया लगातार सात दिन से संक्रमण के 300 से कम मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 364 और लोग संक्रमण से उबरे हैं
Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को संक्रमण के 299 मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई. शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 11,22,408 हो गई है जबकि 16,637 लोगों की मौत हो चुकी है. नगर पालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,871 पहुंची
बृह्नमुंबई नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया लगातार सात दिन से संक्रमण के 300 से कम मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 364 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,00,900 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,871 है.
#CoronavirusUpdates
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 22, 2022
22nd July, 6:00 pm
Positive Pts. (24 hrs) - 299
Discharged Pts. (24 hrs) - 364
Total Recovered Pts. - 11,00,900
Overall Recovery Rate - 98%
Total Active Pts. - 1871
Doubling Rate - 2806 Days
Growth Rate (15th July - 21st July)- 0.025%#NaToCorona
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है. बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को अधिक मामले सामने आए हैं.
बृहस्पतिवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. मृतकों की संख्या समान रही. अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में 2,449 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 78,67,280 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,579 रह गई है.