Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को संक्रमण के 299 मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई. शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 11,22,408 हो गई है जबकि 16,637 लोगों की मौत हो चुकी है. नगर पालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.


उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,871 पहुंची


बृह्नमुंबई नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया लगातार सात दिन से संक्रमण के 300 से कम मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 364 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,00,900 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,871 है.






महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले


महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि छह और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है. बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को अधिक मामले सामने आए हैं.


बृहस्पतिवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. मृतकों की संख्या समान रही. अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में 2,449 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 78,67,280 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,579 रह गई है.


यह भी पढ़ें-


Bullet Train Project: मुंबई के BKC में भूमिगत स्टेशन के निर्माण के लिए जारी किए गए टेंडर्स, जानें प्रोजेक्ट की बड़ी बातें


Mumbai Crime News: छात्राओं सहित 550 महिलाओं को पोर्न वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ऐसे करता था घिनौनी हरकत