Mumbai Corona Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को जानलेवा कोरोना वायरस के 329 नए केस दर्ज हुए. जबकि सोमवार को कुल 164 नए मामले सामने आए थे. बड़ी बात यह है कि पिछले दो दिनों से मुंबई में किसी मरीज की मौत नहीं हुई. मंगलवार को शहर में 5,785 कोरोना टेस्ट हुए, जबकि सोमवार को 6689 टेस्ट किए गए थे. जानिए मुंबई में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.
16 जुलाई से हर दिन 300 से कम मामले दर्ज
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, 329 मामलों में से 23 मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत थी और 4 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. मुंबई में कोरोना वायरस से अब तक 11 लाख 25 हजार 306 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 19 हजार 651 लोगों की मौत हो चुकी है. मुंबई में 1,955 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 207 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 15 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.पिछले 24 घंटों में 263 मरीज कोविड से ठीक हुए, जिसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या 11,03,700 तक पहुंच गई है.
महाराष्ट्र में सामने आए 1886 नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड- 19 के 1,886 नये मामले दर्ज किए गए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने उक्त जानकारी दी. राज्य में अभी तक कुल 80,50,171 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 1,48,110 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. राज्य में सोमवार को कोविड के 830 नये मामले आए थे और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई थी. दरअसल सप्ताहांत पर कम संख्या में नमूनों की जांच होने के कारण सोमवार को संक्रमण के नये मामले कम थे.
सोमवार शाम तक, 24 घंटों में 18,775 नमूनों की जांच की गई थी जबकि पिछले 24 घंटों में 34,083 नमूनों की जांच की गई है. वहीं, मुंबई में मंगलवार को कोविड के 329 नये मामले दर्ज किए गए जबकि नासिक में 93 नये मामले आए हैं.