Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ अस्पताल में मरीजों की भर्ती बढ़ी, बीते दिन सबसे ज्यादा एडमिट हुए मरीज
मुंबई में पिछले तीन दिन से लगातार 400+ कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इसी के साथ शहर के अस्पतालों में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की भर्ती में भी इजाफा हो रहा है.
Mumbai Covid-19 Hospitalisations: मुंबई में जहां कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है तो वहींअस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी उछाला आया है. बता दें कि बीते दिन सबसे ज्य़ादा कोविड-19 मरीजों की अस्पताल में भर्ती हुई है. गौरतलब है कि एक महीने से ज्यादा समय के बाद शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 38 मरीज अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं.
मुंबई में तीन दिन आ रहे हैं 400 से ज्यादा संक्रमण के मामले
इसी के साथ बता दें कि मुंबई में पिछले तीन दिनों से रोज 400 से ज्यादा पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा रहे हैं. फिलहाल शहर का पॉजिटिविटी रेट 4.3 फीसदी तक पहुंच गया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक सेवनहिल्स अस्पताल के प्रभारी डीन डॉ बालकृष्ण अडसुल ने कहा कि वे रोज 10-15 कोविड-19 मरीजों की भर्ती देख रहे हैं . हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक मरीजों की भर्ती में असामान्य वृद्धि नहीं देखी जा रही है. उन्होंने कहा,"अस्पताल में एडमिट कराए जा रहे मरीजों में कॉमरेडिडिटी वाले बुजुर्ग ज्यादा हैं, जिनका किसी अन्य बीमारी के इलाज के दौरान कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
गौरतलब है कि राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई. दरअसल बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 2024 नए मामले सामने आए और पांच मौतें भी हुईं. हालांकि, राज्य में सक्रिय मामलों में गिरावट देखी गई है. मुंबई में वर्तमान में 2,391 सक्रिय मामले हैं.
ये भी पढ़ें