Mumbai Corona News: मुंबई में आज घटे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों के भीतर 540 केस दर्ज, जानिए ताजा स्थिति
Mumbai Coronavirus Latest News: पिछले 24 घंटों के अंदर 1263 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद मुंबई में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 92 हजार 870 हो गई है.
![Mumbai Corona News: मुंबई में आज घटे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों के भीतर 540 केस दर्ज, जानिए ताजा स्थिति Mumbai Coronavirus Latest News: City reports 540 new COVID-19 cases, 2 deaths Mumbai Corona News: मुंबई में आज घटे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों के भीतर 540 केस दर्ज, जानिए ताजा स्थिति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/9811a8950d0f583386b84b68964cb045_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Coronavirus Latest News: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 540 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं दो लोगों की मौत हुई. बड़ी बात यह है कि कल की तुलना में 155 मामले कल आए हैं. कल शहर में कोरोना के 695 केस दर्ज किए गए थे. जानिए मुंंबई की ताजा स्थिति क्या है.
बीएमसी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों के अंदर 1263 लोगों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद मुंबई में अब तक कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 92 हजार 870 हो गई है. शहर का रिकवरी रेट अब 98 फीसदी है. बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में अब एक्टिव मामलों की संख्या चार हजार 875 है. यानी इतने लोगों का इलाज चल रहा है.
महाराष्ट्र में 2,678 नए मामले मिले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,678 नए मामले मिले और आठ मरीज़ों की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में ओमीक्रोन के उप-स्वरूप बी.ए.2.75 के 20 नए मामले भी सामने आए हैं. बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामले नागपुर मंडल में पाए गए, जिसमें नागपुर, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और वर्धा जिला शामिल हैं. ये मामले 15 जून से 5 जुलाई के बीच लिए गए नमूनों की जांच से सामने आए.
राज्य में बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामलों के साथ ही कुल मामले बढ़कर 30 हो गये. बृहस्पतिवार को सामने आए बी.ए.2.75 स्वरूप के नए मामलों में 11 पुरुष और नौ महिलाएं हैं. हालांकि, इन सभी संक्रमितों ने कोरोना-रोधी टीके की खुराक ले रखी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि ये सभी मरीज़ या तो बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले थे और ये सभी बीमारी से उबर चुके हैं.
राज्य में अब तक 79,95,729 लोग संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 79,95,729 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,964 तक पहुंच गया है. राज्य में इस समय कोविड-19 के 19,413 उपचाराधीन मरीज़ मौजूद हैं और मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत दर्ज की गयी.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Rains Update: मुंबई में भारी बारिश से अभी नहीं मिलेगी राहत. आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट, जानिए शहर की ताजा स्थिति
मुंबई पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद बरामद किया 2500 किलो गोमांस, अब तक 10 गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)