Mumbai Crime News: मुंबई में साइबर क्राइम (Cyber Crime) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में एक 40 वर्षीय शख्स को ऑनलाइन वीजा बनवाने के नाम पर साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. साइबर ठगों ने पीड़ित से प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 2 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा था लेकिन जालसालों ने 2 लाख रुपये की ठगी कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला
दरअसल पीड़ित शशि निरंकारनाथ कौशल ने अपनी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद, अपनी पत्नी और बेटी के साथ यूरोप में छुट्टी मनाने की प्लानिंग की थी. उन्होंने एक ऑनलाइन वीज़ा एप्लीकेशन फॉर्म भरा और एंट्री पेपर्स के लिए एक महीने तक इंतजार भी किया. हालांकि, वीज़ा प्रोसेस से जुड़ी एक query की वजह से वह साइबर ठगों के चंगुल में फंस गए और जालसाज ने खुद को वीजा एग्जीक्यूटिव बताकर उनकी पत्नी से 2 लाख रुपये की ठगी कर ली.
पीड़ित की पत्नी को वेबसाइट पर मिला था एक नंबर
चारकोप निवासी कौशल ने शनिवार को पुलिस से धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने एप्लीकेशन को ट्रैक करने और वीजा की स्थिति का पता लगाने का फैसला किया था. शनिवार को उनकी पत्नी रुचि गुप्ता घर पर थीं, इसलिए उसने www.vfsglobal.com पर जाकर स्टेटस चेक किया. गुप्ता को इस दौरान VFs ग्लोबल कंपनी का कस्टमर केयर नंबर मिला और फिर उसने नंबर पर कॉल किया और एक फेमस कूरियर कंपनी से वीजा की ट्रैकिंग आईडी भी मिल गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रुचि गुप्ता ने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल की, लेकिन कॉल दो रिंग में कट गई. वहीं गुप्ता ने पुलिस को बताया कि कॉल डिस्कनेक्ट होने के तुरंत बाद उसे +91-8240557244 नंबर से एक फोन कॉल आया.
कॉलर ने खुद को वीजा एजेंट बताया था
गुप्ता ने बताया कि उसने फोन उठाया तो कॉलर ने उसे कहा कि वह वीजा एजेंट है और उसने कहा कि क्योंकि उन्होंने वीजा प्रोसेसिंग फीस नहीं भरी थी इसलिए उनका वीजा डिस्पैच नहीं किया गया है.इसके बाद कॉलर ने गुप्ता को कहा कि वह उसे उसके मोबाइल पर एक निलंक भेज रहा है. उसे सिर्फ प्रोसिसंग फीस के तौर पर 2 रुपये का भुगतान करना होगा, ऐसा करने के बाद उनका वीजा डिस्पैच कर दिया जाएगा. रूचि गुप्ता ने SMS के जरिए भेजे गए लिंक पर 2 रुपये का भुगतान कर दिया लेकिन ऐसा करने के चार मिनट बाद उन्हें उनके बैंक से मैसेज मिला कि 8 ट्रांजेक्शन के जरिए उनके बैंक से 2 लाख रुपये डेबिट हुए हैं.
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “ हमने मामले ने सेक्शन 420 और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल जांच जारी है.
ये भी पढ़ें