Mumbai Covid-19: मुंबई में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी, BMC बचे हुए जंबो सेंटर्स को लेकर कर सकती है ये फैसला
मुंबई में कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए बीएमसी अब कोविड-19 जंबो सेंटर्स को बंद करने पर विचार कर रही है. जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है.
Mumbai Covid-19: मुंबई में कोविड -19 (Covid-19) मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और संख्या 200 के आसपास ही बनी हुई है. वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी घट रही है. ऐसे में बीएमसी (BMC) मुंबई में जंबो कोविड फैसिलिटी (Jumbo Covid Facility) को खत्म कर सकती है. गौरतलब है कि फिलहाल शहर में तीन जंबो सुविधाएं बीकेसी, मलाड और कांजुरमार्ग एक्स्क्लूसिव कोविड केंद्रों के रूप में कार्य कर रहे हैं.
बता दें कि, मामलों में गिरावट के साथ, इनमें से ज्यादातर केंद्रों को चौबीसों घंटे चलने के औचित्य के लिए पर्याप्त मरीज नहीं मिल रहे हैं. मोटे अनुमानों के अनुसार, इन जंबो केंद्रों के रखरखाव की औसत परिचालन लागत हर महीने 3 करोड़ रुपये से ऊपर जाती है.
बीएमसी जंबो कोविड सेंटरों को बंद करने की योजना बना रही है
बहराल शहर में कोविड की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए बीएमसी ने अब इन जंबो कोविड सेंटरों को बंद करने और लाइफ सेविंग इक्यूपमेंट्स को नागरिक अस्पतालों में स्थानांतरित करने की योजना बनाई है. बीएमसी के एडिशन कमिश्नर संजीव कुमार ने कहा, “हम शेष केंद्रों को बंद करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन ऐसा करने से पहले कोविड टास्क फोर्स से बात करनी जरूरी है.”
मुंबई में सक्रिय कोविड मामलों में पांच गुना गिरावट दर्ज
बता दें कि पिछले 21 दिनों में, मुंबई में सक्रिय कोविड मामलों में पांच गुना गिरावट दर्ज की गई है. शहर में 1 जुलाई को कोविड-19 के 9,710 एक्टिव मरीज थे. हालांकि गुरुवार को यह आंकड़ा गिरकर 1,937 पर आ गया. वहीं पिछले सप्ताह के दौरान, शहर में 200 और 300 के बीच नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो जुलाई के पहले सप्ताह में 700 से ऊपर थे.
ये भी पढ़ें