Mumbai Covid-19 Death: मुंबई में कोरोना (Coronavirus) का ग्राफ अब नीचे आ रहा है. पिछले तीन-चार दिन से शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है लेकिन चिंता की बात ये है कि कोविड-19 (Covid-19) संबंधित मौतों के आंकड़ों में उछाल देखा जा रहा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) मुंबई द्वारा गुरुवार 7 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 मौते होने के बाद शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है.


शहर में पहली बार कोरोना से नवजात की हुई मौत


बता दें कि बीते दिन मुंबई में कोरोना से हुई दो मौतों में से एक इस्केमिक हृदय रोग और डाउन सिंड्रोम से पीड़ित नौ महीने का शिशु और दूसरा हाईपरटेंशन और हर्निया जैसी सह-रुग्णता वाला 90 वर्षीय मरीज था. इसके साथ ही बता दें कि यह पहली बार है शहर में महामारी से शिशु की मौत हुई है.बता दें कि महामारी शुरू होने से अब तक शहर में 0 से 18 आयु वर्ग में 68 मौतें दर्ज की गई हैं. जिनमें से 29 मौतें 0 से 9 आयुवर्ग में थीं.


मुंबई में पिछले 24 घंटे में कितने आए संक्रमण के मामले


बीएमसी की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 540 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दो मौतें भी हुई हैं. इसके साथ ही बता दें कि 1263 मरीजों ने कोरोना से जंग भी जीती है. जिसके बाद मुंबई में अब तक संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1 लाख 92 हजार 870 हो गई है. शहर का रिकवरी रेट अब 98 फीसदी है. बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल शहर में 4 हजार 875 मरीजों का इलाज चल रहा है.  


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है ताजा भाव? नई रेट लिस्ट यहां करें चेक


Mumbai Crime News: जानवरों को मारने के आरोप में 10 गिरफ्तार, जांच के लिए भेजा गया 3 हजार किलो जब्त मांस का सैंपल