Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. हर दिन नए मरीजों के बढ़ते आंकड़े ने दहशत फैला दी है. गौरतलब है कि मुंबई में जून महीने में कोरोना के मामलों में 32 फीसदी इजाफा हुआ है. वहीं बीते दिन की बात करें तो शहर में बुधवार को कोविड-19 के 2 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. 


बुधवार को मुंबई में 2 हजार से ज्यादा आए नए कोविड-19 मामले


मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस  संक्रमण के 2,293 नये मामले दर्ज किये गये. इस अवधि के दौरान  एक संक्रमित मरीज की मौत भी हुई. गौरतलब है कि मुंबई में 23 जनवरी के बाद बुधवार, 16 जून को एक दिन में आये यह सर्वाधिक मामले हैं. नगर निकाय ने यह जानकारी दी है. 


पाच महीने बाद दैनिक मामलों की संख्या दो हजार के पार हुई


बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के बुलेटिन के अनुसार, इन अतिरिक्त मामलों के साथ मुंबई में कोविड​​-19 के अबतक आए मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 85 हजार 882 हो गई है. वहीं महानगर में अबतक 19 हजार 576 मरीजों की महामारी से जान गयी है. गौरतलब है कि मुंबई में लगभग पांच महीने के बाद दैनिक मामलों की संख्या दो हज़ार के पार गयी है. बुलेटिन के अनुसार, 23 जनवरी को, मुंबई में संक्रमण के 2,550 मामले दर्ज किए गए थे और 13 मरीज़ों की मौत हुई थी. वहीं देश की आर्थिक राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 1,724 नए मामले आए थे और दो मरीज़ों की मौत दर्ज की गयी थी. 


ये भी पढ़ें


Mumbai Metro News: मुंबई वालों के लिए बुरी खबर, नई मेट्रो के लिए अलगे साल जनवरी तक करना होगा इंतजार


Mumbai Weekend Getaways: एक दिन की ट्रिप के लिए मुंबई में हैं कई बेहतरीन डेस्टिनेशन, यहां आउटिंग कर भूल जाएंगे सारी टेंशन