Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में फिर Corona के मामलों में आया उछाल, 420 नए केस दर्ज, पिछले 24 घंटे में 79 फीसदी बढ़े मामले
मुंबई में बीते दिन एक बार फिर कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या में उछाल देखा गया हालांकि राहत की बात ये है कि लगातार चौथे दिन कोरोना संबंधी कोई मौत दर्ज नहीं की गई है.
Mumbai Covid-19: मुंबई में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कुछ दिन गिरावट दर्ज किए जाने के बाद मंगलवार को एक बार फिर संक्रमण के नए केसों में थोड़ी तेजी आई. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में मुंबई में 420 कोविड -19 (Covid-19) के नए मामले दर्ज किए गए. यानी एक दिन पहले दर्ज किए गए संक्रमणों की संख्या से लगभग 79 प्रतिशत अधिक मामले आए. गौरतलब है कि सोमवार को शहर में 235 मामले दर्ज किए गए थे.
मुंबई में बीते 24 घंटे में कितने मरीज हुए कोरोना से ठीक?
हालांकि राहत की बात ये है कि लगातार चौथे दिन शहर में कोरोना से किसी की मौत दर्ज न हीं की गई है. बता दें मुंबई में फिलहाल कोरोना से हुई मौतों का आकंड़ा 19 हजार 624 पर स्थिर बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में 659 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. गौरतलब है कि महानगर में बीते दिन 420 नए मामले आने के बाद कुल केसों की संख्या बढ़कर 11 लाख 19 हजार 450 हो गई है वहीं अब तक 10 लाख 96 हजार 508 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. वहीं बृहन्मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 3,318 है.
बीते दिन 7 हजार से ज्यादा किए गए टेस्ट
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 7 हजार 928 कोरोना टेस्ट भी किए गए. ये टेस्ट एक दिन पहले जांचे गए 6,549 सैंपल की तुलना में 1,490 अधिक है. इसी के साथ बता दें कि मुंबई में अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 1,76,44,443 हो गई है.फिलहाल शहर की रिकवरी रेट 98 प्रतिशत पहुंच गई है और 3 से 11 जुलाई के बीच मामलों की ओवरऑल वृद्धि दर 0.044 प्रतिशत दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें