Mumbai Covid-19: मुंबई में जहां एक तरफ त्योहारों की रौनक देखते ही बन रही है तो वहीं कोरोना के मामले भी अब बढ़ने लगे हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई ने मंगलवार को कोविड -19 के 155 नए मामले दर्ज किए. इसी के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर अब 11 लाख 50 हजार 701 हो गई है. बीते 24 घंटों में मुंबई में 85 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं जिसके बाद यहां कुल कोरोना से रिकवर हुए मरीजो की संख्या बढ़कर 11 लाख 30 हजार 184 हो गई है.


मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत
अधिकारी के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटों में कोविड के मामलों में थोड़ी वृद्धि हुई है. शहर में सोमवार को 66 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे. फिलहाल शहर का रिकवरी रेट 98.2 प्रतिशत हैं. वहीं अब मुंबई में 784 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से केवल 12 सिम्पटोमैटिक हैं. राहत की बात ये है कि मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.


महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कितने कोरोना के मामले किए गए दर्ज
इस बीच, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 407 नए मामले सामने आए हैं और इस अवधि के दौरान दो मौतें भी हुईं हैं. इसी के साथ राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81 लाख 22 हजार 839 हो गई है.  बीते 24 घंटों में राज्य में कोविड के कारण हुई दो मौतें वसई-विरार और पुणे में हुईं हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. इसी के साथ बता दें कि पिछले 24 घंटों में कुल 429 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 79 लाख 71 हजार 775 हो गई है.


ये भी पढ़ें


Dussehra Rally: मुंबई में आज दोनों दशहरा रैलियों के लिए पुलिस ने किए खास इंतजाम, जानिए- कहां लगी कितनी फोर्स


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में दशहरे के त्योहार पर आज भी होगी हल्की बारिश, IMD ने अगले चार दिनों के लिए जारी किया ये अलर्ट