Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में पिछले कई दिनों से कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही थी लेकिन बीते 24 घंटों में शहर में संक्रमण के नए केस में गिरावट आई है. गौरतलब है कि बीते 24 घंटों में मुंबई में कोविड-19 के 600 से कम मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राहत की बात ये भी है कि इस अवधि के दौरान कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.


मुंबई में बीते 24 घंटों में कितने कोरोना के नए केस किए गए दर्ज
बीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 592 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि शहर में अभी भी पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के आसपास ही बना हुआ है.


बीते 24 घंटों में कितने मरीज कोरोना से हुए स्वस्थ
बता दें कि बीते 24 घंटों में सामने आए 592 नए कोविड मरीजों में से 21 अस्पताल में भर्ती हैं और सात ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. इसी के साथ शहर में कुल कोविड -19 के मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 38 हजार 941 हो गई है. वहीं मुंबई में मौतों का कुल आंकड़ा 19 हजार 673 है. गौरतलब है कि बीते 24 घंटे की अवधि में, 584 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं. बता दे कि शहर में फिलहाल 508 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 26 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.


महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कितने कोरोना के मामले आए
वहीं महाराष्ट्र राज्य की बात करें तो बीते 24 घंटों में प्रदेश में 1 हजार 183 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 80 लाख 85 हजार 566 हो गई. इसी के साथ बता दे कि बीते 24 घंटों में राज्य में 1 हजार 98 मरीज संक्रमण से स्वस्थ भी हुऐ हैं. वहीं इस अवधि के दौरान राज्य में एक कोरोना से एक मौत भी हुई है. जिसके बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा अब 1 लाख 48 हजार 196 हो गया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी, चेक करें आज महानगर में तेल के रेट में हुई कटौती या बढ़ गए दाम ?


Ganesh Chaturthi 2022: मुंबई में गणेश मंडलों के लिए BMC ने जारी की गाइडलाइन, इन नियमों का पालन करना अनिवार्य