Mumbai Covid-19: मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामलों में उछाल आया है. सोमवार को 600 से कम मामले आने के बाद बीते 24 घंटों में फिर शहर में 800 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि के दौरान मुंबई (Mumbai) में संक्रमण से दो मरीजों की मौतें भी हुई हैं. फिलहाल शहर में सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हजार 269 हो गई है.


मुंबई में बीते 24 घंटों में कितने कोरोना के मामले किए गए दर्ज
बीएमसी द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक मुंबई में बीते 24 घंटों में मुंबई में कोरोना संक्रमण के 832 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 11 लाख 39 हजार 773 हो गई है. वहीं बीते 24 घटों में हुई दो मौतों के बाद मुंबई में कोरोना से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हजार 675 हो गई है. गौरतलब है कि शहर में सोमवार की तुलना में 240 अधिक मामले दर्ज किए है. दरअसल सोमवार को मुंबई में 592 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे.


मुंबई में बीते 24 घंटों में कितने मरीज हुए स्वस्थ
बीएमसी के बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 8 हजार 772 टेस्ट  किए जाने के बाद नए COVID-19 मामलों का पता चला है. वहीं अब तक शहर में किए गए टेस्टों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़ 80 लाख 25 हजार 713 हो गई है. बीएमसी के बुलेटन के अनुसार मुंबई में बीते 24 घंटों में 330 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 11 लाख 13 हजार 829 हो गई है.


मुंबई में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर क्या है
बुलेटिन के अनुसार शहर में कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 97.8 प्रतिशत है. वहीं 832 नए कोविड​​​​-19 मामलों में से केवल 49 मरीज सिम्पटोमैटिक (लक्षण वाले) हैं. गौरतलब है कि मुंबई में 16 अगस्त से 22 अगस्त के बीच COVID-19 की वृद्धि दर 0.070 प्रतिशत रही, जबकि मामले के दोगुने होने की दर 970 दिन रही है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत अपडेट, फौरन चेक करे आज महानगर में तेल सस्ता हुआ या महंगा ?


Mumbai News: मुंबई में दही हांडी के दौरान घायल 'गोविंदा' की मौत, पुलिस ने आयोजक के खिलाफ दर्ज की FIR