Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1265 नए मामले दर्ज, 1 की हुई मौत
Mumbai Covid-19: मुंबई शहर में बुधवार की तुलना में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के थोड़े कम मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस अवधि के दौरान एक मरीज की मौत भी हुई है.
Mumbai Covid-19: मुंबई (Mumbai) में पिछले कई दिनों से कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी देखी जा रही है लेकिन बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के मामलों में थोडी कमी दर्ज की गई है. दरअसल गुरुवार को शहर में कोरोना के 1 हजार 265 नए मामले आए जो बुधवार की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत कम है. हालांकि इस अवधि के दौरान एक और मरीज की संक्रमण से मौत हुई है.
बुधवार की तुलना में गुरुवार को कम आए कोरोना के मामले
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने एक बुलेटिन में कहा कि, शहर में अब कोविड -19 मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 12 हजार 492 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हजार 610 हो गई है. इसी के साथ बता दें कि शहर में बुधवार की तुलना में गुरुवार को 239 कम कोविड -19 मामले दर्ज किए गए. दरअसल बुधवार को, मुंबई में 1,504 कोरोनावायरस के मामले सामने आए थे और दो मौतें भी हुई थी. वहीं गुरुवार को सात दिन के अंतराल के बाद मुंबई में सिर्फ एक कोरोना संबंधी मौत दर्ज की गई है.
2,478 मरीजों ने कोरोना को दी मात
वहीं बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को, शहर में 14,129 कोरोनावायरस टेस्ट किए गए, जिनकी सकारात्मकता दर 9.9 प्रतिशत रही.वहीं बीएमसी ने कहा कि इस दौरान 2,478 और मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,82,252 हो गई है. फिलहाल शहर की कोरोनावायरस रिकवरी दर 97 प्रतिशत रही.
मुंबई में 10,630 मरीजों का चल रहा है इलाज
बुलेटिन के मुताबिक, मुंबई में फिलहाल 10,630 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो एक दिन पहले 11,844 थे. वहीं गुरुवार को मिले 1,265 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 1,202 एसिम्प्टोमैटिक थे और लक्षणों वाले (63) मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें 14 को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
ये भी पढ़ें