Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र (Maharashta) की अमरावती पुलिस (Amravati Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विधवा की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, मृतक महिला अकोला जिले के अकोट तहसील के अकोली जहांगीर की निवासी थी. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इसपर तुरंत एक्शन लिया. पुलिस के पेट्रोलिंग के दौरान मानव खोपड़ी मिली थी, जिसके बाद मौके की जांच करने के बाद वहां मानव शरीर के कुछ पार्ट और कपड़े मिले.
ये भी पढ़ें-
पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा
आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने जब सबूतों को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा तो पता चला कि वह किसी महिला की लाथ थी. पुलिस ने खुलासा किया कि महिला की गांव के ही एक शख्स अमोल धर्मे से बातचीत थी. पुलिस ने जब अनमोल से पूछताछ की तो पता चला की हत्या उसी ने की है. चिखलदरा पुलिस ने बताया, ' महिला के पति गुजरने के बाद आरोपी से प्रेम संबंध और उसके बाद शारीरिक संबंध भी बन गए थे. महिला उसे शादी के लिए दबाव भी बना रही थी. इस दौरान आरोपी की शादी हो गई थी. महिला बार-बार उसे शादी के लिए दबाव बना रही थी.
महिला उसे शादी के लिए दबाव भी बना रही थी. इस दौरान आरोपी की शादी हो गई थी. महिला बार-बार उसे शादी के लिए दबाव बना रही थी. महिला की गला रेतकर हत्या एक दिन महिला को आरोपी गाड़ी पर घूमने अकोट से समीप खटकाली के जंगल में ले गया. वहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.' कोर्ट ने सात जनवरी तक आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है.