Maharashtra Crime News: मुंबई (Mumbai) की क्राइम ब्रांच ने हथियारों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हथियार और कारतूस बेचने आये थे. खुफिया जानकारी पर पायधुनी पुलिस और क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार अंजनी कुमार पटेल, सिद्धार्थ सुभाष कुमार सुमन उर्फ गोलू और रवित रामभिकुमर मंडल के तौर पर हुई है.


कॉन्स्टेबल को मिली थी खूफिया जानकारी


एंटी एक्सटॉर्शन सेल के कॉन्स्टेबल अमोल तोड़कर को खुफिया जानकारी मिली थी कि मुंबई पहुंचकर संदिग्ध लोग कारतूस के साथ हथियार बेचने की फिराक में हैं.


सूचना मिलने पर बनाई गई पुलिस की टीम


पुलिस ने बताया कि 28 नवंबर की रात पायधुनी स्थित पी. डिमेलो रोड पर एक होटल के पास हथियारों की डील होने वाली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम का गठन किया गया. टीम में 23 अधिकारी और कॉन्स्टेबल्स शामिल किये गये. छापेमारी कर पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा.


हथियार बेचने की फिराक में लगे थे तीन, पुलिस ने दबोचा


पूछताछ में उन्होंने हथियार बेचने के लिए मुंबई आने की बात कबूली. पुलिस ने तीनों को आर्म्स एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक रिवॉल्वर, तीन देसी सिंगल बोर के कट्टे, दो ब्लैंक मैगजीन और 67 जिंदा कारतूस बरामद किए गये हैं. पायधुनी पुलिस ने थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है.


खुफिया जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई


आरोपियों से पूछताछ पूरी होने के बाद और भी खुलासे होने की उम्मीद है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. अभी तक की पूछताछ में हथियार खरीदारों के नाम सामने आये हैं. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी नामों का खुलासा करेंगे. 


ये भी पढ़ें: अजमेर दरगाह मामले पर नितेश राणे बोले, 'हिंदू राष्ट्र में हर जमीन पर सिर्फ हिंदू समाज का अधिकार'