Mumbai News: पुलिस ने मुंबई के मलाड ईस्ट में हुई एक चोरी की गुथी सुलझा ली है. ये चोरी 9 महीने पहले ओमाकार सोसाइटी में हुई थी. जब पता चला कि असल चोर कौन है तो पुलिस भी हैरान रह गयी. ये चोरी का मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. आइये जानते है कि आखिर कैसे पुलिस ने 9 महीने पुराने चोरी के मामले को सुलझाया और कौन था इसके पीछे का मास्टरमाइंड.
9 महीने पहले क्या हुआ था ?
9 महीने पहले ओमाकार सोसाइटी में रह रहा एक जोड़ा अपने एक रिश्तेदार के घर कुछ दिन के लिए सांगली जाने वाले थे. पति गाड़ी सही करने बाहर गया था और पत्नी जाने कि तैयारिओं में लगी हुई थी. पति गाड़ी सही करा कर सोसाइटी आया और वही से वो दोनों सांगली के लिए निकल गए. तीन दिन बाद ये अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौटे. पत्नी घर से थोड़ी दूर पर ही किसी काम से उतर गई. पति जब घर पहुंचा तो देखा घर का टाला टूटा हुआ था. अंदर सबकुछ बिखरा हुआ है. थोड़ी देर में पत्नी भी वहां पहुंच गई. उन्होंने तुरंत थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उन्होंने पुलिस को बताया की घर से करीब साढ़े 5 लाख रुपये कैश और 4 लाख रुपये की सोने-चांदी की जूलरी गायब है.
सीसीटीवी कैमरे मे कुछ नजर नही आया
पुलिस इस मामले में जांच शुरू करती है. पुलिस को कोई क्लू नहीं मिल रहा था. वो आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करती है. लेकिन उसे कुछ सफलता नहीं मिलती. सीसीटीवी कैमरे में कोई भी बाहर से घर में आता हुआ भी नजर नहीं आया. पुलिस को मामले में आगे बढ़ने के लिए कोई क्लू नहीं मिल रहा था. अब 9 महीने बाद आखिरकार पुलिस ने चोरो को पकड़ लिया. इस मामले में उन्होंने घर की ही मालकिन को गिरफ्तार किया है. महिला ने भी अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है.
कैसे पकड़ी गयी चोरी ?
पुलिस को शक तब हुआ जब उन्होंने देखा की घर का ताला तो टूटा हुआ था, लेकिन दरवाजे की कुंडी एकदम सही हालत में थी. इसके बाद वो समझ गए कि ये किसी घरवाले का ही काम है. उन्होंने दरवाजे की कुंडी से फिंगरप्रिंट जांच के लिए भेजे. जब ये फिंगरप्रिंट महिला के साथ मैच हो गए तो ये साफ हो गया कि चोरी महिला ने ही की थी.
अपने घर में ही चोरी
पुलिस ने जांच में पाया की महिला ने ये चोरी अकेले नहीं करि थी. महिला ने ये चोरी अपने पहली पति के साथ मिलकर करी थी . उसे अपनी पहली शादी से एक बेटा भी है. उसका पिछला परिवार मालवानी इलाके में रहता हैं. दरअसल, महिला अपने पुराने परिवार के साथ जाना चाहती थी और इसलिए ये अपने ही घर में चोरी करने लगी. इसके दूसरे पति ने बताया कि घर से पहले भी एक बार पैसे गायब हो चुके हैं. उस दिन , महिला ने सांगली जाने से पहली ही घर से पैसे और जूलरी गायब कर दी थी . उसने घर के ताले को जानबूझकर तोड़ दिया. सामान को बिखरा दिया, ताकी ऐसा लगे कि घर में चोरी हुई है. पुलिस ने महिला और उसके पहले पति को गिरफ्तार कर लिया हैं.