500 Mobile Phones Seized: मुंबई पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ चोरी के मोबाइल फोन खरीदने और बेचने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा की इकाई ‘छह’ ने शुक्रवार को उपनगरीय क्षेत्र मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर में छापेमारी की और आईफोन सहित कम से कम 480 मोबाइल फोन जब्त किए.


लैपटॉप, 9.5 किलोग्राम गांजा, विदेशी शराब की 174 बोतलें और दो तलवारें भी बरामद


अधिकारी ने कहा कि गिरोह चोरी के मोबाइल फोन सस्ते दामों पर खरीदता था और उन्हें विभिन्न राज्यों में बेचता था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मोबाइल फोन के अलावा एक लैपटॉप, 9.5 किलोग्राम गांजा, विदेशी शराब की 174 बोतलें और दो तलवारें भी बरामद की हैं. अधिकारी ने बताया कि जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 75 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है.


इससे पहले भी हुआ दिल्ली में एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़


बता दें कि इस साल की शुरूआत में दिल्ली पुलिस ने भी राजधानी दिल्ली में एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने चोरी और झपटमारी के मोबाइल खरीदने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 155 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और अन्य सामान जब्त किया गया था. तीनों आरोपी मुंबई महाराष्ट्र और बिजनौर यूपी के रहने वाले थे. बड़ी बात यह थी कि ये आरोपी दिल्ली के मोबाइल मुंबई पहुंचा रहे थे.


यह भी पढ़ें-


मुंबई पुलिस ने खंगाली 40 CCTV की फुटेज, ढूंढा ऑटो का नंबर और धर दबोचा चोर, ब्राजील छात्रा को ऐसे मिला उसका आईपैड और पासपोर्ट


Ram Gopal Varma News: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ मुंबई कोर्ट पहुंचा BJP कार्यकर्ता, द्रौपदी मुर्मू को लेकर किया था ट्वीट