Mumbai: मुंबई में एक बिजनेसमैन को ऑनलाइन शराब की बोतल ऑर्डर करना महंगा पड़ा गया. ऐसा करने पर उसे 2.8 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा. दरअसल वाइन की बोतल ऑर्डर करने पर जालसाजों ने बिजनेसमैन से कार्ड नंबर, सीवीवी और वन-टाइम पासवर्ड मांगा था और पीड़ित ने अपने एक नहीं बल्कि तीन कार्ड की डिटेल्स शेयर कर दी जिसके चलते उसे लाखों रुपये का चूना लग गया. वहीं कांदिवली पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है.


बिजनेसमैन ने ऑनलाइन वाइन ऑर्डर की थी


पीड़ित बिजनेसमैन एक ऑटोमोबाइल लोन एजेंसी चलाता है. 18 जुलाई की रात को करीब 8 बजे उसने एक वाइन शॉप के कॉन्टैक्ट डिटेल्स के लिए गूगल पर चेक करना शुरू किया. इस दौरान उसने बीके वाइन के लिए लिस्टेड एक नंबर पाया और उसे डायल किया. ऑर्डर देने के बाद, लाइन के दूसरे छोर पर मौजूद शख्स ने उसे 2,900 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा. व्यवसायी से कहा गया कि भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा और उससे अपना डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी और बाद में एक ओटीपी मांगा गया था. लेकिन जालसाज ने दावा किया कि पेमेंट नहीं हुई है. इसके बाद कारोबारी से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के लिए कहा और उसका नंबर, सीवीवी और ओटीपी मांगा. व्यवसायी ने इसे भी शेयर कर दिया.


बिजनेसमैन के अकाउंट से कटे लाखों रुपये


बिजनेसमैन ने तीसरी बार अपने दूसरे क्रेडिट कार्ड की भी डिटेल्स शेयर कर दी. इसके बाद उसे बैंक से एक टेक्स्ट मैसेज मिला जिसमें लिखा था कि उनके खाते से 81,200 रुपये डेबिट हो गए हैं. उन्होंने आरोपित से पूछा कि ऐसा कैसे हो सकता है जबकि शराब की कीमत मात्र 2900 रुपये है. इसके बादग जल्द ही, उसे उसके अन्य कार्डों से भी कई राशियों के डेबिट होने के बारे में टेक्सट मैसेज मिले. कुल मिलाकर, उसे 2.79 लाख रुपये का नुकसान हुआ. बाद में उसे एहसास हुआ कि वह जिस आदमी से बात कर रहा था वह एक फॉड था. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में आज 1लीटर पेट्रोल-डीजल किस रेट पर मिल रहा है? नई रेटलिस्ट यहां करें चेक


Mumbai News: मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर का गुंबद जल्द शुद्ध सोने का होगा, ओमान के बिजेनेसमैन ने इतने करोड़ देने की पेशकश की