Mumbai Crime News: मुंबई (Mumbai) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 44 वर्षीय चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) को नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार होना पड़ा. जालसाज ने सीए से 4 लाख रुपये की ठगी की. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये है पूरा मामला


घाटकोपर पूर्व के पंतनगर निवासी 44 वर्षीय दीपेश धारोड़ अंधेरी पूर्व में एक चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में एक फाइनेंस कंपनी के साथ काम कर रहे थे. पिछले महीने उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्हें एक आईडी- career@ifbiindia.co.in से एक ईमेल मिला था. ईमेल में उन्हें सूचित किया गया था कि बैंकिंग और फाइनेंशियल एकेडमी को एक CFO की तलाश है, और उन्हें एक इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के लिए इंवाइट किया गया था.


ईमेल में दिए एड्रेस के मुताबिक धरोड एचआर मैनेजर से मिलने पहुंचे थे


भायखला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक खोत ने कहा, "दीपेश धारोड को ईमेल से मिले नौकरी का ऑफर इंटेस्टिंग लगा और  उन्होंने नौकरी की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भायखला में एचआर मैनेजर से मिलने का फैसला किया." सोमवार को जब धरोड ईमेल में मेंशन एड्रेस के अनुसार भायखला क्षेत्र में पहुंचे थे लेकिन उन्हें ऑफिस नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने ईमेल में दिए गए फोन नंबर पर कॉल किया तो वह एक ऐसे व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आए जिसने अपना नाम प्रवीण माथुर बताया. माथुर ने उनसे कहा कि वह राहुल नाम के अपने ऑफिस के लड़के को भेज रहा है जिसके साथ वह ऑफिस आ सकते हैं.


ऑफिस ब्वॉय ने बहाने से ले लिया था धरोड का फोन


पुलिस अधिकारी ने बताया कि,“जब धारोड ऑफिस ब्वॉय से मिले, तो उसने उसे माथुर को फोन करके इंफॉर्म करने के लिए कहा. इसके बाद ऑफिस ब्वॉय ने धारोड से कहा कि वह भी माथुर से बात करना चाहता है इसलिए उसने उसे फोन देने के लिए कहा. इसके बाथ वह माथुर से बात करने का बहाना करते हुए धारोड से बोला कि सड़क के दूसरी तरफ भी एक कैंडिडेट इंतजार कर रहा है उसे भी ऑफिस ले जाना है.


धरोड के एकाउंट से नेट बैंकिंग के जरिए 4 लाख की हुई थी ठगी


इसके बाद ऑफिस ब्वॉय भागते हुए कंपाउंड की दीवार से कूद गया और रेलवे ट्रैक को पार कर गया. वहीं ऑफिस ब्वॉय के वापस न लौटने पर धारोड घर पहुंच गए. धरोड ने घाटकोपर में घर पहुंचकर अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया, और फिर उन्होंने अपने बैंक खाते की जांच की, क्योंकि फोन में सभी बैंकिंग डिटेल्स थी. इसके बाद उन्हें पता चला कि चार लेनदेन में उनके एकाउंट से नेट बैंकिंग के जरिए 25,000 रुपये, 99,650 रुपये, ​​99,850 रुपये और 99,860 रुपये डेबिट किए गए थे.


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की


धरोड ने तुरंत अपने बैंक को सूचित किया, नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट की और पुलिस को भी इंफॉर्म किया. वहीं भायखला पुलिस ने व्यक्तिगत रूप से धोखाधड़ी करने और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी, जानिए- मुंबई में आज तेल के रेट में कितना हुआ बदलाव?


Mumbai Weather Forecast: मुंबई में आज भी भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'