(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Crime News: रिवॉर्ड प्वाइंट का लालच देकर कोस्ट गार्ड अफसर को ठगा, रखें यह सावधानियां नहीं तो लग सकती है चपत
मुंबई में साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को ही नहीं बल्कि बड़े अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामले में रिवॉर्ड प्वाइंट का लालच देकर कोस्ट गार्ड के एक अफसर से लाखों की ठगी की गई है.
Mumbai Cyber Fraud: मुंबई महानगरी से लगातार साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने एक कोस्ट गार्ड अफसर को चूना लगाया है. दरअसल मालाबार हिल (Malabar Hill) में हैदराबाद एस्टेट (Hyderabad Estate) में रहने वाले तटरक्षक बल (Coast Guard) के एक वरिष्ठ डीआईजी ने शिकायत दर्ज कराई है कि साइबर जालसाजों ने उनके क्रेडिट कार्ड में क्रेडिट पॉइंट जोड़ने के बहाने 1.45 लाख रुपये ठग लिए.पीड़ित अधिकारी ने मालाबार हिल थाने में शिकायत दर्ज कराई है. गौरतलब है कि क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट कई लोगों को हजारों की बचत करने और उपहार जीतने में मदद करते हैं.
डीआईजी को मैसेज के जरिए कैशबैक का ऑफर मिला था
मालाबार हिल पुलिस ने मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि,13 जुलाई को डीआईजी को उनके मोबाइल फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज मिला था. इस मैसेज के मुताबिक 5,884 रुपये के क्रेडिट कार्ड प्वॉइंट्स अगले दिन समाप्त हो जाएंगे और उन्हें एक लिंक पर क्लिक करके प्वाइंट रिडिम करने और कैसबैक लेने के लिए कहा गया था.
टैक्स्ट मैसेज फॉलो करने के बाद अकाउंट से 1.45 लाख रुपय़े हुए डेबिट
मैसेज पर विश्वास करते हुए, उन्होंने उस लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद एक फॉर्म डाउनलोड किया गया था, जिसमें निजी बैंक से होने का दावा किया गया था. पुलिस ने बताया कि इसके बाद "डीआईजी ने फॉर्म भरा जिसमें उनसे क्रेडिट कार्ड नंबर, समाप्ति तिथि, नाम और सीवीसी नंबर भरने के लिए कहा गया था, जो आम तौर पर एक बैंकर नहीं पूछता है. ऐसा करने के बाद उन्हें छह टेक्स्ट मैसेज मिले जिससे उन्हें पता चला कि उनके अकाउंट से कुल 1.45 लाख रुपये डेबिट किए गए हैं. "
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
ठगे जाने की बात चलते ही कोस्ट गार्ड के डीआईजी ने फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
Mumbai News: NDPS कोर्ट ने कहा- US जाकर पढ़ाई कर सकता है ड्रग केस का आरोपी, बताई ये वजह