Mumbai Crime News: DRI की बड़ी कार्रवाई, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से DRI ने केरल के एक शख्स के पास से 16 किलो ड्रग्स बरामद की है. डीआरआई के मुताबिक जब्त की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
![Mumbai Crime News: DRI की बड़ी कार्रवाई, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार Mumbai Crime News: Drugs worth Rs 80 crore seized at Mumbai International Airport, 1 smuggler arrested ANN Mumbai Crime News: DRI की बड़ी कार्रवाई, मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 80 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/5771ae84aa6c9a38187c9d06af32b3231657949447_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Crime News: मुंबई एयरपोर्ट से लगातार ड्रग्स की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में राजस्व खुफिया निदेशालय ( DRI) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) से एक शख्स को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया की आरोपी ने ट्रॉली बैग में बने नकली कैविटी में ड्रग्स छुपाया था. DRI ने आरोपी के पास से 6 किलो हाई क्वॉलिटी का हेरोइन जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में करीबन 80 करोड़ रुपए से ज्यादा है.
DRI ने गुप्त जानकारी के आधार पर की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी का नाम बिनु जॉन बताया जा रहा है और वह केरला का रहने वाला है. बता दें कि DRI को एक गुप्त जानकारी मिली थी उसी के आधार पर जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट पहुंचा तो उसे हिरासत में ले लिया गया. बाद में उसकी तलाशी ली गई और उसके सामान की जांच की गई लेकिन उस समय कुछ नही मिला. इसके बाद उसकी ट्रॉली बैग की जांच की गई तो उसके ट्रॉली बैग में बने नकली कैविटी में ड्रग्स बरामद हुआ. डीआरआई ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
विदेशी नागरीक ने कमीशन के तौर पर दिए थे 1 हजार अमेरिकी डॉलर
आरोपी ड्रग तस्कर जॉन ने डीआरआई को पूछताछ के दौरानन बताया कि एक विदेशी नागरिक ने उसे ड्रग्स को भारत ले जाने के लिए कमीशन के तौर पर एक हजार अमेरिकी डॉलर दिए थे. आरोपी ने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं. डीआरआई अब इन नामों की जांच कर रही है. डीआरआई अब यह भी पता लगा रही है कि क्या जॉन पहले भी भारत में ड्रग्स की तस्करी में शामिल था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)