Mumbai Crime News: मुंबई के समता नगर पुलिस (Samta Nagar Police ने कांदिवली पूर्व (Kandivali East)  में एक 69 वर्षीय महिला के पांच पिल्लों को जहर देकर मारने के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ के दर्ज किया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि उसे शक है कि उसके 35 वर्षीय पड़ौसी ने ही उसके कुत्तों को जहर देकर मार डाला . महिला के मुताबिक उसका पड़ौसी अक्सर उससे उसके पालतू जानवरों को लेकर लड़ाई करता था.


पांच पिल्लों के मुंह से अचानक निकलने लगा था झाग और खून


पुलिस ने बताया कि लोखंडवाला क्षेत्र के सप्तश्रृंगी सोसाइटी में रहने वाली शिकायतकर्ता जानका उदमाले अपने पति, बेटे और मां के साथ रहती है और उसका परिवार एक जनरल स्टोर चलाता है. महिला की शिकायत के मुताबिक, उसके पास दो कुत्ते थे, जिन्होंने आठ महीने पहले 15 पिल्लों को जन्म दिया और वह उनकी देखभाल करने लगी. उसने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई को रात करीब 8 बजे अचानक पांच पिल्ले बीमार पड़ गए और उनके मुंह से झाग और खून निकलने के साथ उनकी मौत हो गई.


कई धाराओं के तहत पुलिस ने दर्ज की FIR


महिला ने बताया कि उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने 5 जुलाई को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 (मवेशियों को मारना या अपंग करना, आदि) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960, धारा 11 (जानवरों के साथ क्रूर व्यवहार करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की.


पुलिस CCTV कैमरों की कर रही है जांच


हालांकि मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. फिलहाल पुलिस सुराग के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price in Mumbai: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें आज Fuel के कितने बढ़े दाम?


Mumbai Viral Video: मुंबई में भारी बारिश के बीच घोड़े पर सवार होकर फूड डिलीवरी करने पहुंचा शख्स, वीडियो Viral