Mumbai Crime News: मुंबई से लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने दौंड से बीजेपी विधायक राहुल कुल (Rahul Kul) से 100 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान रियाज शेख (41), योगेश कुलकर्णी (57), सागर संगवाई (37) और जफर अहमद राशिद अहमद उस्मानी (53) के रूप में हुई है.


आरोपी शेख ने बीजेपी विधायक से 90 करोड़ में किया था सौदा


पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी शेख ने 12 जुलाई को बीजेपी विधायक से संपर्क किया था, लेकिन कुल का कोई जवाब नहीं आने पर वह शनिवार को विधायक के निजी सहायक (पीए) के पास पहुंचा. एक अधिकारी ने कहा, "उसने कथित तौर पर पीए को बताया कि वह दिल्ली से विधायक से मिलने आया था... अगले दिन, पीए ने कुल के साथ उसे लेकर बात की थी, जिसके बाद उन्होंने शेख को नरीमन पॉइंट पर मिलने के लिए बुलाया था" पुलिस ने कहा कि बैठक के दौरान कुल ने एक पोर्टफोलियो के लिए सौदेबाजी की और इसके लिए 90 करोड़ रुपये देने को तैयार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक, “शेख ने राशि का 20 प्रतिशत, 18 करोड़ रुपये, एडवांस में मांगा … कुल ने उसे ट्राइडेंट होटल में बुलाया और एडवांस आकर लिए कहा था. इसके साथ ही विधायक ने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी थी.'


 शेख को पुलिस ने सोमवार को किया था गिरफ्तार


शेख को सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे होटल पहुंचने पर हिरासत में ले लिया गया. एक अधिकारी ने कहा कि, “कुल, उनके पीए और एक अन्य भाजपा विधायक जयकुमार गोरे होटल में मौजूद थे. हम वहां सिविल कपड़ों में थे… जैसे ही शेख पहुंचा, उसे पकड़ लिया गया.”पूछताछ के दौरान, शेख ने कुलकर्णी और सांगवई की भूमिकाओं का खुलासा किया, जिन्हें सोमवार देर रात ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने कहा कि, “कुलकर्णी और सांगवई ने आरोप लगाया कि नागपाड़ा के उस्मानी नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया था कि वह दिल्ली में एक व्यक्ति को जानता है जो लॉबिंग कर रहा है. व्यक्ति पैसे के बदले में मंत्री पद की सुविधा दे सकता है, जो लगभग 50-60 करोड़ रुपये है … और उस्मानी ने वादा किया था कि अतिरिक्त धन आपस में वितरित किया जा सकता है. ”


पुलिस ने जाल बिछाकर एक और आरोपी को पकड़ा


इसके बाद पुलिस ने नागपाड़ा के आसपास जाल बिछाया और मंगलवार तड़के उस्मानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. चारों को धोखाधड़ी, प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी और सामान्य इरादे के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.


वहीं पुलिस के अधिकारी ने कहा, "हम दिल्ली के उस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं जिसके इशारे पर ये चार लोग काम कर रहे थे."


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट अपडेट, जानिए- मुंबई शहर में आज किस कीमत पर मिल रहा है तेल


Mumbai Crime News: शेयर ट्रेडिंग कंपनी का डाटा चुराने और करोड़ों ठगने वाले 5 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला