Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने भगोड़े गैंगस्टर छोटा शकील के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने एक कारोबारी से कथित तौर पर जबरन वसूली की कोशिश की थी. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की एंटी एक्सटॉर्शन सेल (AEC) ने मंगलवार को उपनगरीय ओशिवारा से 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी की  अपनी पहचान ''बिल्लो'' के रूप में की गई है. 


आरोपी ने व्यवसायी से 35 लाख रुपये की मांग की थी


पुलिस अधिकारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी ने 13 से 19 जुलाई के बीच शहर में बेकरी की कईं दुकान चलाने वाले व्यवसायी को कई बार फोन कर खुद के शकील का सहयोगी होने का दावा कर 35 लाख रुपये की मांग की थी.आरोपी ने दुकानदार से कहा था कि यदि मंगलवार तक भुगतान नहीं किया गया तो वह उसे गोली मार देगा. कारोबारी के पुलिस से संपर्क करने के बाद अपराध शाखा ने जाल बिछाकर बिल्लो को गिरफ्तार कर लिया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ भी जारी है. पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है और ये पता लगाने की कोशिश में जुट गई है कि उसने अब तक कितने लोगों से जबरन वसूली की है. इसी के साथ पुलिस ने आरोपी से जुड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश भी शुरू कर दी है. 


ये भी पढ़ें


Mumbai News: मुंबई में बढ़े स्वाइन फ्लू के मामले, लाइफ सपोर्ट पर हैं 4 मरीज, डॉक्टरों ने दी ये चेतावनी


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में आज पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े या घट गए दाम? लेटेस्ट रेट लिस्ट यहां करें चेक