Mumbai Crime News:  मुंबई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहा पुलिस ने एक महिला द्वारा दो बाउसंरों की मदद से एक बिजनेसमैन को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला बिजनेसमैन के साथ रिश्ते में थी वह उससे 5 लाख रुपये की डिमांड कर रही थी. व्यवसायी ने जब उसकी मांग पूरी नहीं की तो महिला ने उसका अपहरण कर लिया.


तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में भेजे गए


बता दें कि पुलिस ने गुरुवार को संजना राठौड़ (22) और दो बाउंसरों  अजय जाधव (27) और फोरमैन सैनी (23) को आईपीसी की धाराओं के तहत अपहरण, गलत तरीके से बंधक बनाने और जबरन वसूली के तहत गिरफ्तार किया था. धारावी थाने के सीनियर इंस्पेक्टर विजय खंडालगांवकर ने बताया कि तीनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.


डोंबिवली के व्यवसायी ने दर्ज कराई थी शिकायत


पुलिस ने बताया कि डोंबिवली के व्यवसायी एस गायकवाड़, शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक महिला संजना राठौड़ (22) के साथ रिश्ते में थे. उनके बीच फिजिकल रिलेशनशिप भी थे. गायकवाड़ ने पुलिस को बताया कि, “वह महिला को नियमित रूप से भुगतान करते थे, लेकिन संजना ने अधिक पैसे की मांग की और हाल ही में उसने 5 लाख रुपये की डिमांज की थी. जिसके बाद उसने संजना से सभी संबंध तोड़ दिए.इसके बाद वह उसे अलग-अलग सेलफोन नंबरों से कॉल करने लगी और उसने धमकी भी दी कि वह उससे आकर मिले."


आरोपी महिला ने दो बाउसंरों के साथ बिजनेसमैन को बंधक बनाया


18 जुलाई को जब गायकवाड़ अपने ऑफिस में थे तो संजना दो बाउंसरों के साथ सायन स्थित गायकवाड़ की फैक्ट्री में पहुंचीं और दोनों बाउंसरों ने उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी.कथित तौर पर संजना के कहने पर दो बाउंसरों ने उसके साथ काफी बुरा सलूक किया और बाद में उसे एक कार में बांध दिया और ठाणे के एक फ्लैट में ले गए, जहां उन्होंने उसे कैद कर लिया, उसके साथ मारपीट की और पैसे देने की मांग की.


गायकवाड़ ने कहा है कि अगले दिन, वे उसे कैब से एक एटीएम में ले गए, जहां उन्होंने उससे 60,000 रुपये ट्रांसफर करवाए और फिर वे उसे डोंबिवली में उसके घर ले गए. वह अपने घर चला गया, जबकि संजना और दो बाउंसर नीचे उसका इंतजार करने लगे.


पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार


गायकवाड़ ने पुलिस को बताया कि उसने घर की तिजोरी में रखे 2 लाख रुपये के सोने के आभूषण लाकर संजना को दिए थे और बाकी की राशि का भुगतान दो दिन में करने के लिए कहा था. जिसके बाद तीन कथित अपहरणकर्ता चले गए थे. इस दौरान उसकी पत्नी घर पर नहीं थी.बाद में गायकवाड़ ने तीनों के खिलाफ शिकायत  दर्ज कराई. खंडलगांवकर ने कहा, "शिकायत और तकनीकी मदद के आधार पर हमने आरोपी संजना राठौड़ और दो बाउंसरों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया." पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Swine Flu: मुंबई में स्वाइन फ्लू के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, डॉक्टरों ने लोगों को दी यह सलाह


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई शहर में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा? लेटेस्ट रेटलिस्ट यहां करें चेक