Mumbai Crime News: मुंबई के कांदिवली (पश्चिम) में एक ग्राउंड-प्लस-टू इमारत में बुधवार रात को अपनी मां और बड़ी बहन की हत्या करने के बाद एक 17 वर्षीय लड़की और उसके 60 वर्षीय फैमिली ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली. डॉ दलवी रोड पर स्थित इस इमारत में पहले दलवी अस्पताल था, जो एक मैटरनिटी होम था, लेकिन वह 15 साल पहले बंद हो गया था.


पुलिस के एक सूत्र ने कहा कि नाबालिग और ड्राइवर शिवदयाल सेन कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे और उन्होंने इमारत की पहली मंजिल पर "शादी कर ली" जहां उन्होंने बाद में फांसी लगाकर आत्महत्या भी कर ली थी. पीड़ित किरण दलवी (45) और उसकी बड़ी बेटी मुस्कान साहू (24) की खून से लथपथ लाश मिली थी.


ड्राइवर की जेब से मिले चार सुसाइड नोट


वहीं कांदिवली में दोहरे हत्याकांड-दोहरे आत्महत्या मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा है कि उन्हें फैमिली ड्राइवर शिवदयाल सेन के ट्राउजर की जेब में चार सुसाइड नोट मिले, जिसमें लिखा गया था कि सेन और नाबालिग लड़की ने "घरेलू मुद्दों" के कारण चरम कदम उठाया था. डीसीपी (जोन 11) विशाल ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम में कुछ स्थानीय लोगों का फोन आया था उन्होंने बताया कि उन्होंने एक शख्स को दरांती पकड़े बिल्डिंग के अंदर ऊपर-नीचे जाते हुए देखा और महिलाओं की चीखें सुनीं.


कांदिवली थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई थी वारदात


दिल दहला देने वाली वारदात को कांदिवली थाने से महज 500 मीटर और व्यस्त रेलवे स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया था. बताया जा रहा है कि  अस्पताल बंद करने के पांच साल बाद लड़की के पिता डॉ आशीष दलवी 10 साल पहले अपने छोटे बेटे के साथ इंदौर चले गए थे. मृतका किरण ग्राउंड फ्लोर पर 'किरण ब्यूटी पार्लर' चलाती थी. मुस्कान ने जहां बिजनेस में उनकी मदद की तो वहीं नाबालिग बेटी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. एक निवासी ने बताया कि इस परिवार की स्थानीय लोगों के साथ ज्यादा बातचीत नहीं थी. वहीं पुलिस ने कहा कि यह घटना रात 10.30 बजे से 11.22 बजे के बीच हुई थी. पुलिस कंट्रोल रूम को  लगभग 11.22 बजे कुछ स्थानीय लोगों से मैसेज मिला था कि उन्होंने देना बैंक जंक्शन के पास स्थित बिल्डिंग से चीखें सुनी हैं. इसे बाद मैसेज सर्कुलेट किया गया और तुरंत कांदिवली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पूर्व अस्पताल के परिसर की तलाशी ली गई. पुलिस को सीढ़ियों से लेकर दूसरी मंजिल तक हर तरफ खून के धब्बे मिले.


पुलिस ने चौथे सुसाइड नोट के कंटेंट का खुलासा नहीं किया


पुलिस को एक शव दूसरी मंजिल पर मिला था, जबकि दूसरा शव छत पर स्थित रसोई में पाया गया था, मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी संजय लातकर ने बताया कि, टीम को बाद में नाबालिग और ड्राइवर के शव पहली मंजिल पर मिले. पुलिस ने कहा कि टीम को सेन की पतलून की जेब से चार सुसाइड नोट मिले थे. अधिकारी ने कहा कि, “दो सुसाइड नोट सेन ने दलवी के पति आशीष को संबोधित करते हुए लिखे थे जो वर्तमान में अपने छोटे बेटे के साथ इंदौर में रहते हैं. अधिकारियों को नाबालिग द्वारा अपने पिता को संबोधित एक सुसाइड नोट भी मिला. ” वहीं पुलिस ने चौथे सुसाइड नोट के कंटेंट का खुलासा करने से इनकार कर दिया.


ड्राइवर के नाबालिग के साथ रिलेशन में होने की बात आई है सामने


अधिकारी ने कहा कि दलवी और उनकी बेटियां अस्पताल की इमारत में रहती थीं और सेन, जिसे आशीष ने 10 साल पहले इंदौर जाने से पहले नौकरी पर रखा था, उनके साथ ही रहता था. “चालक नाबालिग के साथ रिलेशन में था. इस वजह से पारिवारिक विवाद थे जिनका उल्लेख सेन के सुसाइड नोट में किया गया है जो प्रथम दृष्टया हत्याओं के पीछे का कारण है. ”


पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दरांती की बरामद


वहीं पुलिस ने पिता को अपराध के बारे में सूचित कर दिया है और घटना पर और प्रकाश डालने के लिए अपना बयान दर्ज करने के लिए मुंबई आने को कहा है.  पुलिस किरण के पहले पति से अलग होने के कारणों की भी जांच कर रही है. इस बीच पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई दरांती को बरामद कर लिया है।.हथियार को कलिना स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai: मुंबई है सबसे महंगा शहर, रहने-खाने से लेकर किराए पर घर लेने में ढीली हो जाती है जेब, सर्वे में हुआ खुलासा


Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1265 नए मामले दर्ज, 1 की हुई मौत