मुंबई:  एक हाउसिंग फाइनेंस फर्म के एक वरिष्ठ अधिकारी को दिल्ली साइबर क्राइम सेल के एक पुलिस अधिकारी होने का दावा करने वाले एक शख्स का कॉल आने के बाद सेक्सटॉर्शन के एक मामले में 2.06 लाख रुपये का भुगतान करना पड़ा. पीड़ित का आरोप है कि शख्स ने उसे सोशल मीडिया पर उसे न्यूड वीडियो अपलोड करने पर गिरफ्तारी से बचाने के लिए पैसे की मांग की थी.


मामले को लेकर बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. बता दें कि फोन करने वाले शख्स ने खुद को दिल्ली साइबर क्राइम सेल का सिपाही विक्रम राठौड़ बताया था. उसने पीड़ित को गिरफ्तार नहीं करने के लिए 2.06 लाख रुपये की रंगदारी के बाद बार-बार धमकी दी और और पैसे की मांग की थी.


शिकायतकर्ता ने क्या कहा?  


बांद्रा (पश्चिम) निवासी 57 वर्षीय ने पीड़ित ने बताया कि उन्हें 11 जून को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला था. जिसमें लिखा था, "इंटरेस्टेड इन वीडियो सेक्स." उसने 'हां' में जवाब दिया और जल्द ही एक महिला का वीडियो कॉल आया जिसने उसे कपड़े उतारने के लिए कहा. वह मान गया और जल्द ही उसे फोन आने लगे. फोन करने वाले उसे उसके परिवार के सदस्यों को उसके न्यूड वीडियो को भेजने की धमकी देने लगे.


पीड़ित को न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी मिली थी


शिकायतकर्ता के अनुसार, फोन करने वाले ने उसे बाथरूम में जाकर कपड़े उतारने के लिए कहा था.वहीं बांद्रा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “ शिकायतकर्ता ने बताया था कि महिला के कपड़े नहीं थे लेकिन वीडियो कॉल में उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था. देखते ही देखते कॉल डिस्कनेक्ट हो गई. कुछ सेकंड बाद, उसे एक महिला का एक और फोन आया, जिसमें कहा गया कि उसने उसका सेक्स वीडियो रिकॉर्ड किया है और धमकी दी कि अगर वह 81,000 रुपये का भुगतान नहीं करता है, तो इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.”


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की


दो दिन बाद, खुद को दिल्ली साइबर क्राइम में बताने वाले एक शख्स ने पीड़ित को फोन किया और उसे इस मामले में फंसाने की धमकी दी और और कहा कि अगर वह बचना चाहता है तो वीडियो को डिलीट करने के लिए एक रणवीर गुप्ता नाम के शख्स से कॉन्टेक्ट करे.इसके बाद पीड़िता ने गुप्ता को फोन किया और फिर उसे 51,500 रुपये देने को कहा गया. बाद में अलग-अलग सोशल मीडिया लिंक पर चल रहे कई वीडियो के लिए फिर से 51,500 रुपये और 1.03 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने तब शिकायत दर्ज कराई जब जालसाज ने और पैसे की मांग करना शुरू कर दिया.


ये भी पढ़ें
Mumbai Travelator: मुंबई को जल्द मिलने वाला है पहला ट्रैवलेटर, महालक्ष्मी स्टेशन को मोनोरेल टर्मिनल से करेगा कनेक्ट


Mumbai Gold-Silver Price Today: मुंबई में सोने- चांदी की कीमत में आज कितना हुआ इजाफा? अपडेटेड कीमत यहां करें चेक