Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा बनाने वाली कंपनी पर रेड डालकर 14 सौ 3 करोड़ रुपये की 709 किलोग्राम से ज्यादा मेफेड्रोन बरामद की है. पुलिस ने मामले में 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. सेल के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर दवा कंपनी पर छापेमारी की गई थी. दरअसल जानकारी मिली थी कि दवा कंपनी की आड़ में मेफेड्रोन (ड्रग्स)  का निर्माण किया जा रहा है.


मुख्य आरोपी कैमिस्ट्री की नॉलिज के इस्तेमाल से बनाता था ड्रग्स
एंटी नारकोटिक्स सेल के डिप्टी कमिश्नर  दत्ता नलवाडे ने बताया कि आरोपियों में से एक ने ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री की पढ़ाई की हुई है और वह अपनी नॉलिज का इस्तेमाल मेफेड्रोन बनाने के लिए कर रहा था और अपने ग्राहकों को इसकी सप्लाई करता था और उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन सभी से कॉन्टेक्ट किया था.


कैसे पकड़ा गया मुख्य आरोपी?
पुलिस ने कहा कि मार्च में एएनसी वर्ली इकाई द्वारा दर्ज मामले के संबंध में घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड से दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उनसे पूछताछ के आधार पर, पुलिस को पता चला था कि एक महिला मेफेड्रोन की सप्लाई में शामिल थी और वे उसकी तलाश कर रहे थे.27 जुलाई को पुलिस ने महिला का पता लगा लिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया. उससे पूछताछ के आधार पर, एक अन्य आरोपी को 2 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने इसके बाद चारों आरोपियों से एक साथ पूछताछ की और पाया कि उन्होंने पांचवें व्यक्ति से मादक पदार्थ खरीदा था.


मुख्य आरोपी ने कैमिस्ट्री की पढ़ाई की हुई है
डिप्टी कमिश्नर  दत्ता नलवाडे ने आगे कहा कि“हमने पांचवें शख्स को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री का पढ़ाई की हुई थी. आरोपी 55 वर्षीय है और वह कैमिस्ट्री की अपनी नॉलिज का इस्तेमाल मेफेड्रोन बनाने के लिए कैमिकल्स को पकाने के लिए करता था. अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न नामों से अकाउंट भी बनाए थे. नलवाडे ने बताया कि हाल के समय में यह ड्रग्स की सबसे बड़ी बरामदगियों में से एक है.


ये भी पढ़ें


Mumbai News: शिंदे कैबिनेट ने पलटा MVA सरकार का फैसला, पुराने वार्ड ढांचे के अनुसार होगा BMC चुनाव


Mumbai Corona Update: मुंबई में फिर कोरोना के मामलों में आई तेजी, पिछले 24 घंटे में 410 नए केस दर्ज, दो की हुई मौत