Mumbai Crime News: मुंबई (Mumbai) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल साकी नाका पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मैट्रीमोनियल साइट (Matrimonial Site) पर खुद को पुलिस अधिकारी बताकर लड़कियों को धोखा दे रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने वैवाहिक साइट पर खुद को आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बताकर नकली प्रोफाइल बनाई हुई थी. उसने अपने पिता को भी एक रिटायर्ड सेना अधिकारी बताया था. अपनी इस फेक प्रोफाइल के जरिए वह महिलाओं से संपर्क करता था और फिर बाद में उन्हें धोखा देकर भाग जाता था.


आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया


पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी अभिजीत घडवे को बुधवार को घाटकोपर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने कहा कि घड़वे ने अपनी वैवाहिक प्रोफाइल में आईपीएस अधिकारियों की तस्वीरें भी पोस्ट की थीं.उसे महिलाओं को धोखा देने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी ऐसी ही तस्वीरें पोस्ट की थीं.


महिला को नौकरी का लालच देकर ठगे 73 हजार 900 रुपये


साकी नाका पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, "नवंबर में, उसने एक वैवाहिक वेबसाइट पर एक 26 वर्षीय महिला से संपर्क किया था. उसने उसे बताया कि वह एक आईपीएस अधिकारी है. उसने महिला से ये भी कहा था कि उसके पिता एक रिटायर्ड सेना अधिकारी हैं और वह सतारा में एक स्ट्रॉबेरी फार्म चलाते हैं. इस दौरान दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और फिर महीनों तक वे एक दूसरे के साथ  चैट करते रहे. इसी बीच घडवे ने महिला से कहा कि वह इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड कंपनी में उसकी प्रबंधन अधिकारी के तौर पर नौकरी लगवा सकता है. नौकरी का लालच देकर उसने महिला से उसने 73,900 रुपये लिए जिसके बाद उसने उसे एक पहचान पत्र और एक डुप्लीकेट नियुक्ति पत्र भी दिया था.


महिला ने पुलिस में की शिकायत


पुलिस ने बताया कि. “बाद में, जब महिला को पता चला कि डॉक्यूमेंट्स नकली हैं, तो उसने पुलिस को मामले की सूचना दी. उसने पुलिस को बताया कि वह और भी महिलाओं से मिली है, जिन्हें आरोपी ने इसी तरह के झांसे में फंसाया था. ”


पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस


महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घाटकोपर स्थित उसके आवास से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबईवासियों के लिए राहत की खबर, आज पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम, जानिए- क्या है लेटेस्ट कीमत


Bombay High Court: बॉम्बे हाई कोर्ट की टिप्पणी- नेताओं की शह के बिना नहीं लग सकते अवैध होर्डिंग