Mumbai Crime News: मुंबई की देवनार पुलिस (Deonar Police) ने अवैध रूप से जानवरों को मारने और उनके शवों को मालेगांव (Malegaon) से शहर ले जाने के आरोप में एक ट्रक ड्राइवर सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख रुपये नकद और 3 हजार किलोग्राम मांस भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए मांस को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में भेजा गया है ताकि ये पता लगाया जा सके कि यह किस जानवर का है. पुलिस ने कहा कि अगर रिपोर्ट में ये आता है कि मांस गाय का है तो आरोपियों पर और धाराएं लगाई जा सकती हैं.
मुखबिर से मिली थी ट्रक में मांस भरकर ले जाने की सूचना
एक अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुधवार रात करीब नौ बजे मालेगांव से मांस से भरा एक ट्रक देवनार इलाके की ओर जा रहा है, जहां उसे साजिद कुरैशी को पहुंचाया जाना है. सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और ट्रक में सवार नौ अन्य लोगों के साथ ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
कई धाराओं के तहत हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
वहीं एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने दस आरोपियों को महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. अधिकारी ने कहा, "मांस की खरीद और परिवहन के लिए उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया, जिसके कारण केस दर्ज किया गया है." उन्होंने आगे कहा कि एफएसएल द्वारा रिपोर्ट भेजे जाने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें