Mumbai Crime News: मुंबई में साइबर क्रिमिनल्स काफी एक्टिव हो गए हैं. पिछले कई दिनों से ये साइबर अपराधी लगातार लोगों को बेवकूफ बनाकर उन्हें ठग रहे हैं. ताजा मामले में साइबर जालसाजों ने दुबई एयरपोर्ट के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को अपना शिकार बनाया. अपराधियो ने रिटायर्ड अधिकारी के बैंक अकाउंट से 8 से 11 जुलाई के बीच 9.8 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिया. पुलिस के मुताबिक धोखेबाजों ने 76 वर्षीय खार निवासी को धमकी दी थी कि उनके पिछले महीने का बिजली के बिल रा भुगतान नहीं किया गया है इसलिए उनके घर की पावर सप्लाई काट दी जाएगी.


बेहद शातिराना तरीके से अपराधियों ने रिटायर अधिकारी को ठगा


खार पुलिस ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक साइबर क्रिमिनल्स ने काफी शातिराना तरीके से रिटायर अधिकारी को ठगा था. उन्होंने शुक्रवार और रविवार के बीच पीड़ित के अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए ताकि वह बैंक से अपने अकाउंट को ब्लॉक न करा सके क्योंकि शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं. पुलिस के अनुसार जालसाजों ने तुरंत ई-वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर दिए ताकि बैंक को लेनदेन पर शक न हो.


बिजली कटने के डर से अपराधियों के झांसे में आया पीड़ित


पुलिस के मुताबिक पीड़ित बिजली कटने के डर से साइबर क्रिमिल्स के झांसे में आ गया था. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके उनके खाते से पैसे निकाले गए थे तब वह बैंक के एटीएम गए और अपनी पासबुक को अपडेट किया. और फिर सोमवार को अकाउंट से फंड ट्रांसफर देखकर वे हैरान रह गए. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक खार निवासी पीड़ित ने कहा कि,  "मैं 2019 में अपनी पत्नी के निधन के बाद से अकेला रह रहा हूं. मुझे बैंक से पता चला कि ई-वॉलेट में पैसा जमा होने के बाद बिना किसी संदेह के धोखाधड़ी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया."


कैसे रिटायर अधिकारी को ठगा गया


वरिष्ठ नागरिक के मामले में जालसाजों ने 8 जुलाई को उनके व्हाट्सएप नंबर पर बिजली कटने का वार्निंग मैसेज भेजा था. दीपक शर्मा और अंकित शर्मा के रूप में अपना परिचय देने वाले जालसाजों ने उनसे रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहने से पहले उनसे पूछताछ की थी कि वह किस मोबाइल का उपयोग कर रहा है.. इसके बाद पीड़ित के मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया था और उन्हें ऑनलाइन 10 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था. अपराधियो के निर्देशों को फॉलो करने पर जालसाजों ने लिंक पर दर्ज किए गए बैंकिंग डिटेल्स को चुरा लिया था. इसके बाद अपराधियों ने उनके अकाउंट से 9.8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Rain Update: मुंबई में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना, कई इलाकों में भरा पानी, IMD ने जारी की है ये चेतावनी


Mumbai CNG-PNG Price Hike: मुंबई वालों को महंगाई को झटका, आज से बढ़ गए CNG और PNG के दाम, जानिए-क्या है नई कीमत