Mumbai Crime News: ऑनलाइन FASTag रिचार्ज कराने से पहले ये खबर पढ़ लें, मुंबई की महिला को लाखों का लगा है चूना
मुंबई में महिला से गाड़ी का फास्टटैग रिचार्ज के बहाने ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पीड़ित महिला के अकाउंट से 4.5 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Mumbai Crime News: अगर आप भी ऑनलाइन फास्टटैग रिचार्ज कराने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें. दरअसल मुंबई के दहिसर की एक 34 वर्षीय महिला को अपने वाहन के लिए FASTag रिचार्ज करना काफी महंगा साबित हुआ है उसे ऐसा करने पर 4.54 लाख रुपये का चूना लग गया है. दहिसर पुलिस ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है और जालसाज की तलाश शुरू कर दी है. यहां बता दें कि FASTag एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित है. पीड़ित महिला नरीमन पॉइंट पर एक वरिष्ठ बैंकर के रूप में कार्यरत है.
महिला ने फास्टटैग रिचार्ज कराने के लिए ऑनलाइन तलाशा था नंबर
9 अगस्त को, महिला के भाई ने उसे बताया कि उसे अपनी एसयूवी के लिए FASTag रिचार्ज करना होगा. इसके बाद महिला ने ऑनलाइन सर्च करना शुरू किया कि फास्टैग को कैसे रिचार्ज किया जाए. इस दौरान उसे एक कंज्यूमर केयर नंबर मिला. लेकिन नंबर एक जालसाज का था. महिला द्वारा फोन करने पर शख्स ने उसकी मदद करने का भरोसा दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपी ने महिला को फास्टैग रिचार्ज करने के लिए उसके फोन पर एक लिंक भेजा था. लिक पर क्लिक करते ही 'ग्राहक सहायता' नामक एक ऐप महिला के फोन पर अपने आप डाउनलोड हो गया. "
महिला के खाते से निकाले गए थे 6.99 लाख रुपये
इसके बाद जालसाज ने महिला को फोन पर अपने बैंकिंग ऐप में लॉग इन करने के लिए कहा. ऐसा करते ही महिला को टेक्स्ट मैसेज मिला जिसमें लिखा था "प्रिय ग्राहक, FASTag रिचार्ज सफल."महिला ने सोचा कि उसने फास्टैग को सफलतापूर्वक रिचार्ज करा दिया है लेकिन उसे तब झटका लगा, जब उसके फोन पर डेबिट लेनदेन के मैसेज आने शुरू हुए. इस दौरान उनके खाते से विभिन्न किश्तों में करीब 6.99 लाख रुपये निकाले गए थे.
पुलिस ने 2.45 लाख रुपये के धोखाधड़ी वाले पैसे को करा दिया फ्रीज
इसके बाद महिल कांदिवली पूर्व में उत्तर क्षेत्र साइबर पुलिस स्टेशन पुहंची पुलिस अधिकारियों ने संबंधित बैंक को ईमेल भेजे और उसके 2.45 लाख रुपये के धोखाधड़ी वाले पैसे को फ्रीज करने में कामयाब रहे. महिला ने पाया कि जालसाजों द्वारा उसके खाते में चार भुगतानकर्ता भी जोड़े गए थे, उससे पूरी तरह से 4.54 लाख रुपये ठगे गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें