(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: मुंबई कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 13 करोड़ का सोना और 5 किलो गांजा किया जब्त
Mumbai News: मुंबई में कस्टम विभाग के अधिकारियों को बड़ी सफलता मिली है. 15-27 जुलाई के बीच अलग अलग 39 मामलों में गांजा, विदेशी मुद्रा और सोना जब्त किया है. जब्त सामान की कीमत करोड़ों में है.
Maharashtra News: मुंबई कस्टम विभाग की तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. 15 से 27 जुलाई के बीच की गई कार्रवाई का आंकड़ा सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि 39 मामलों में 20 किलो से ज्यादा सोने को जब्त किया गया है. सोने की तस्करी गत्ते के डिब्बों में छिपाकर की जा रही थी. तस्कर मुंबई कस्टम्स की तेज नजरों से नहीं बच सका.
कस्टम ने जब्त सोने की कीमत का अनुमान लगाया. बाजार भाव पर जब्त सोने की कीमत 13 करोड़ से ज्यादा की निकली. कस्टम ने 96 लाख की कीमत का विदेशी मुद्रा और करीब पांच किलो गांजा भी बरामद किया.
During 15–27 July, Mumbai Customs seized over 20.18 Kg Gold valued at Rs. 13.11 Cr, 4.98 Kg Ganja & Forex valued at Rs. 0.96 Cr across 39 cases. Gold was found concealed in cardboard boxes, on & inside the body of pax. Seven pax were arrested: Mumbai Customs pic.twitter.com/0n0SROeFbz
— ANI (@ANI) July 28, 2024
Mumbai Fire: दादर के चित्रा सिनेमा हॉल में आग लगने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी