Maharashtra News: मुंबई कस्टम विभाग की तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. 15 से 27 जुलाई के बीच की गई कार्रवाई का आंकड़ा सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि 39 मामलों में 20 किलो से ज्यादा सोने को जब्त किया गया है. सोने की तस्करी गत्ते के डिब्बों में छिपाकर की जा रही थी. तस्कर मुंबई कस्टम्स की तेज नजरों से नहीं बच सका. 


कस्टम ने जब्त सोने की कीमत का अनुमान लगाया. बाजार भाव पर जब्त सोने की कीमत 13 करोड़ से ज्यादा की निकली. कस्टम ने 96 लाख की कीमत का विदेशी मुद्रा और करीब पांच किलो गांजा भी बरामद किया. 






Mumbai Fire: दादर के चित्रा सिनेमा हॉल में आग लगने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी