Mumbai Crime News: मुंबई में साइबर अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम ये है कि साइबर क्रिमिनल्स अब डेटिंग एप पर भी सक्रिय है और भोली-भाली महिलाओं को बेवकूफ बनाकर उनसे ठगी कर रहे हैं. ताजा मामले में अंधेरी (पूर्व) की एक 49 वर्षीय महिला से एक साइबर ठग ने शादी का वादा कर 10,350 अमेरिकी डॉलर (करीब 8.28 लाख रुपये) ठग लिए.


शिकायतकर्ता की अप्रैल में एक डेटिंग ऐप पर हुई थी आरोपी से दोस्ती
बता दें कि शिकायतकर्ता की अप्रैल में एक डेटिंग ऐप पर अमेरिकी नागरिक होने और तुर्की के एयरबेस अस्पताल में कार्यरत होने का दावा करने वाले एक धोखेबाज से दोस्ती हुए थी. साइबर क्रिमिनल ने इस दौरान महिला को झांसे में ले लिया और उससे शादी करने का वादा करने के बाद उसका विश्वास हासिल कर लिया.


आरोपी ने शादी का झांसा देकर लाखों रुपये करवाए ट्रांसफर
महिला की शिकायतकर्ता के अनुसार, स धोखेबाज ने अपना परिचय पैट्रिक एंडरसन आमिर के रूप में दिया था, उसने पहले यह दावा किया था कि उसने 500 अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर किए है लेकिन उसका अपना एटीएम कार्ड खो गया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि, " इसके बाद आरोपी ने उससे शादी करने के लिए मुंबई आने के लिए दस्तावेजों की जांच, वीजा प्रोसेसिंग, हवाई किराए और अन्य औपचारिकताओं के लिए पैसे ट्रांसफर करवा लिए"


महिला ने ठगे जाने का एहसास होने के बाद शिकायत दर्ज कराई
महिला ने 7 अगस्त को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार किया लेकिन वह नहीं आया. फिर एक दिन बाद आमिर का दोस्त होने का दावा करने वाल जेफ्रिन नाम के शख्स ने 9 अगस्त को उसे बताया कि आमिर मुंबई की यात्रा नहीं कर सकता है क्योंकि वह अस्पताल में भर्ती है और उसके पास वैध वीजा या यात्रा टिकट भी नहीं है. इसके बाद महिला को एहसास हुआ कि उसे ठगा गया था. फिर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Covid-19 Update: मुंबई से राहत की खबर, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के मामलो में आई गिरावट, संक्रमण से किसी मरीज की नहीं हुई मौत


Mumbai Petrol Diesel Prices: मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम जारी? जानिए- आज शहर में किस रेट पर बेचा जा रहा है 1 लीटर तेल