Mumbai Cyber Crime: मुंबई में साइबर फ्रॉड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में एक 43 वर्षीय बेरोजगार महिला साइबर-धोखाधड़ी का शिकार हो गई. जालसाजों ने उसे ऑनलाइन प्रॉडक्ट्स में इंवेस्ट करने और इंवेस्ट किए गए धन के साथ कमीशन ऑफर करने के लिए एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए संपर्क किया था. बोरीवली पुलिस ने मामले में 8 अगस्त को एफआईआर दर्ज की है.
पीड़िता को पार्टटाइम नौकरी का टेक्स्ट मैसेज मिला था
वहीं पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह एक स्टोर मैनेजर थी और फिलहाल बेरोजगार है. 8 अगस्त को, उसे एक टेक्स्ट मैसेज मिला था, जिसमें लिखा था, "अगर आप 5,888/- प्रति दिन पार्टटाइम जॉब करना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर 7******** 2" पर संपर्क करें.
पीड़िता को जालसाज ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप से भी जोड़ा
पीड़िता ने नंबर पर कॉल किया और साइबर जालसाज ने खुद को एक प्राइवेट कंपनी का एग्जिक्यूटिव बताया और उसकी डिटेल्स और वर्क एक्सपीरियंस मांगा. उस शख्स ने पीड़िता से कहा था कि वह एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के लिए काम करता है और उसे "ऑनलाइन कमोडिटी सेल" करनी होगी. इसके बाद महिला को एक फॉर्म भरकर 'रजिस्टर' करने के लिए कहा गया और एक मैसेजिंग सर्विस टेलीग्राम पर एक ग्रुप में एड भी कर दिया गया.
पीड़िता को जालसाज ने सेल्स करने की ट्रेनिंग भी दी थी
इसके बाद पीड़िता को को रीतेध शर्मा नाम के एक शख्स ने टेलीग्राम पर 'पैसे कैसे बनाएं और निकालें' और वस्तुओं की बिक्री कैसे बढ़ाई जाए, पर 'ट्रेनिंग' भी दी. उसे 160 रुपये में कमर बेल्ट खरीदने के लिए कहा गया था जो उसने अपने आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर खरीदी थी. ऐसा करने के कुछ ही मिनटों में उसके खाते में 240 रुपये जमा हो गए थे.
साइबर फ्रॉड ने तेजी से पैसा बनाने के बिजनेस का लालच दिया था
साइबर फ्रॉड ने महिला को तेजी से पैसा बनाने के बिजनेस का लालच दिया और उसने फेस क्रीम, टी-शर्ट, जूते, फोन, ब्रेसलेट आदि जैसे 14 प्रॉडक्ट्स खरीदे. ऐसा करने में उसने 3.03 लाख रुपये खर्च किए लेकिन उसे उन पर कोई कमीशन नहीं मिला. इसके बाद उसने शर्मा से संपर्क किया जिसने उसे बताया कि पैसा उसकी कंपनी के खाते में जमा हो रहा है और उसे निवेश जारी रखने के लिए कहा. लेकिन महिला को ठगे जाने का एहसास हुआ जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें