Mumbai Dahi Handi 2022: मुंबई में दही हांडी उत्सव पर गोविंदाओं पर कार्रवाई, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने का आरोप
मुंबई में शुक्रवार को दही हांडी उत्सव के दौरान 6 हजार गोविंदाओं के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. इनमें से कई गोविंदा गलत दिशा में गाड़ी चलाते पाए गए तो कई बिना हेलमेट के पकड़े गए.
![Mumbai Dahi Handi 2022: मुंबई में दही हांडी उत्सव पर गोविंदाओं पर कार्रवाई, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने का आरोप Mumbai Dahi Handi 2022: action taken against 6 thousand govindas for violation of traffic rules in mumbai Mumbai Dahi Handi 2022: मुंबई में दही हांडी उत्सव पर गोविंदाओं पर कार्रवाई, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/0360b3c4077ab626bb8f74f5f27c581c166073314376983_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Dahi Handi 2022: दो साल कोरोना प्रतिबंधों (Corona Restrictions) के बाद इस साल मुंबई (Mumbai) में श्री कृष्ण जनमोत्सव (Shri Krishna Janmotsav) पर दही हांडी (Dahi Handi) का बड़े स्केल पर आयोजन किया गया था. शुक्रवार को पूरी मुंबई नगरी ‘गोविंदा आला रे’ कहती सुनाई दी. हालांकि इस दौरान, कई मुंबईकरों ने सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव करने के लिए गोविंदा मंडलियों के खिलाफ शिकायतें भी की. कई लोग भद्दे कमेंट करते पाए गए और लापरवाही से बाइक चलाते हुए पकड़े गए.
ट्रैफिक पुलिस ने 6 हजार गोविंदाओं के खिलाफ की कार्रवाई
गौरतलब है कि मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में करीब 6,000 गोविंदाओं के खिलाफ कार्रवाई की. ट्रैफिक पुलिस ने उन गोविंदाओं की तस्वीरें भी लीं जो भद्दे कमेंट कर रहे थे और इसे आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के साथ शेयर भी कर दिया.
कई गोविंदा दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल सवारी करते पकड़े गए
दही हांडी का जश्न मनाने और समय पर पहुंचने के लिए, कई गोविंदा दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल सवारी करते हुए तो कई गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए और कई बिना हेलमेट के पाए गए. सभी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है.
गोविंदाओं पर क्या-क्या हुई कार्रवाई
बता दें कि शुक्रवार को लगभग 581 गोविंदाओं पर गलत साइड वाहन चलाने के लिए, 4,809 बिना हेलमेट के, 531 गोविंदाओं पर ट्रिपल सीट के लिए और 223 वाहनों को ओवरलोड करने और लाइफ रिस्क में डालने के लिए जुर्माना लगाया गया. वहीं शोर करने वाले साइलेंसर के लिए कई बाइक भी जब्त की गईं. इस बीच, मुंबई पुलिस ने शहर में स्पीकर से तेज आवाज करने वाले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.
ये भी पढ़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)